अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
विकास खण्ड खुनियांव परिसर में भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा प्रसाद यादव के अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसानों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अंत में 6 सूत्रीय मांगपत्र का एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंप कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव विजय कुमार मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत में खराब इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत यथाशीघ्र कराया जाए। ग्राम पंचायत गुलरिहा में गुलरिहा ताल से राप्ती नदी तक नाला जाम होने के कारण सैकड़ों बीघे जमीन पानी में डूब जाता है। जिसके कारण किसान यहां खेती नहीं कर पा रहे हैं। नाला को साफ कराया जाए। ग्राम पंचायत जलकरी उर्फ खजुहा में विगत 5 महीने से बाल पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाए। ग्राम पंचायत बगहवा में पात्र व्यक्तियों को शौचालय का लाभ नहीं मिला है। इसकी जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को शौचालय दिलाया जाए। जैसे गोली पुत्र काशी, राम अवतार पुत्र बहाउ आदि। बेलबनवा बंधे से रामकरन के घर तक जाने वाली सड़क का मरम्मत कराया जाए। जिससे कि लोगों को आने-जाने में सुविधा मिले और रास्ते पर एक पुलिया बनाया जाए। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ईश्वरी प्रसाद मिश्र, मंडल प्रभारी बस्ती सुभाष तिवारी, मंडल महासचिव यार अली, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर बस्ती अमरूल्लाह, जिला सचिव सिद्धार्थनगर रहमत अली, ब्लाक अध्यक्ष बांसी बरकतुल्लाह, ब्लाक सचिव खुनियांव राम प्रकाश चौधरी, पिंटू, गोली, रामअवतार, मो. इस्लाम, रामफेर चौधरी राम जुगेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.