शारिफ अंसारी
मुंबई, NIT; भिवंडी मनपा प्रभाग समिति क्रमांक पाच अंतर्गत खडक रोड हाफिज जी बाबा दर्गाह के समीप स्थित धोकादायक इमारत गुरुवार मध्यरात्रि ताश के पत्तों की तरह ढह गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के जवान, प्रभाग अधिकारी सुदाम जाधव व मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे , पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त इमारत सन १९८० में निर्मित हुई थी जो खडक रोड पर समता सोसायटी की चार महले की थी जिसे मनपा प्रशासन ने बरसात के समय धोकादायक इमारत घोषित कर दिया था, मनपा द्वारा धोकादायक घोषित करने के पश्चात इस इमारत के रहवासियों ने खाली कर दिया था परंतु इस इमारत में प्रतिदिन की भांति चालक कलीम मोहमद (५२) सो रहे थे और अचानक मध्यरात्रि १ बजकर ३० मिनिटा पर समता सोसायटी यह इमारत पूर्ण रूप से ढह गई जिसमें तल महले पर सो रहे कलीम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । आज सुबह कलीम मोहम्मद का मृत देह बाहर निकाला गया है जिसका मृत देह आईआईएम उप जिला रुग्णालय के शव गृह में रखा गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.