गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान सूर्य भवन सूरी नगर मुरार ग्वालियर के द्वारा मीडिया महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विषय था स्वर्णिम भारत के निर्माण में मीडिया का योगदान जिसमें ग्वालियर संभाग के 40 वरिष्ठ मीडिया इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के बंधुओं ने भाग लिया। इस स्नेह मिलन का उद्देश्य मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने के दौरान जो चुनौतियां उत्पन्न होती हैं उनके बीच में भी कार्य करते हुए अपने जीवन को कैसे तनाव मुक्त एवं खुशनुमा बना सकते हैं इस पर चर्चा की गई। मीडिया जगत के लोगों को कैसे सकारात्मक सोच को आगे बढ़ना है।
करेक्टिव थिंकिंग और वर्क लाइफ बैलेंस कैसे बनाएं इस पर प्रकाश डाला और मेडिटेशन को जीवन का हिस्सा बनाने का निवेदन सभी बंधुओं से किया गया। इस स्नेहमिलन और महासम्मेलन कार्यक्रम में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ब्रम्हाकुमारी ज्योति दीदी एवं अर्चना दीदी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं संपन्नता के लिए राजयोग का अभ्यास कराया। बी.के. ब्रजकिशोर गुप्ता जी ने सभी का स्वागत एवं महासम्मेलन का उद्देश्य बताया ब्रह्मा कुमार आशीष भाई ने सुंदर रूप से मंच संचालन कर सबको मन मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के पश्चात सबने अल्पाहार प्राप्त किया एवं सभी पत्रकार भाई बहनों का शॉल ओढ़ाकर लक्ष्मी नारायण का चित्र भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। श्री विनोद केसरवानी जी सत्यम वाणी, राजकुमार शर्मा जी हर पल खबर न्यूज़ चैनल, गुलशन परुथी न्यू इंडिया टाइम्स, राजीव त्रिपाठी जी दी डी एनएन चैनल, देवेंद्र रजक जी आज तक चैनल, रवि यादव जी News24 चैनल, अजय मिश्रा जी यू एन आई चैनल, रवि कांत दुबे जी न्यूज़ सुदर्शन आप की दुनिया, एस के शर्मा जी एन टीवी न्यूज़, विजई मानिक सुदर्शन एक्सप्रेस ऐसे 40 पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.