पुलिस चौकी के निकट दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​
पुलिस चौकी के निकट दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली | New India Timesबहराइच नगर के मुख्य चौराहों में से एक अतिव्यस्तम गुरुनानक चौराहे के निकट क़ानुनगोपुरा पुलिस चौकी के ठीक पीछे दर्जनरभर दबंगों ने एक युवक के घर पर धावा बोल घर मे घुस कर उसे गोलीयों छलनी कर दिया। हंगामा और गोली की आवाज़ सुनते ही सैकड़ों लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने NIT संवाददाता को बताया कि युवक को दबंगों द्वारा दो गोलियाँ ताबड़तोड़ मार कर फरार होने की वारदात को देर शाम अंजाम दिया गया। घायल युवक के आस-पास रहने वाले लोगों की मदद से उसे ठेले पर लाद कर जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिकी उपचार देते हुये उसकी हालत को गंभीर देख लखनऊ ट्रामा रिफर कर दिया। ​पुलिस चौकी के निकट दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली | New India Timesप्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टरों ने बताया कि युवक को एक गोली गले में लगी है। जिससे उसके साँस की नली में गम्भीर चोट आई है तथा दूसरी गोली युवक के पेट मे जा लगी है। चश्मदीदों की मानें तो क़ानूनगोपुरा के निकट सत्ती कुँवा के निवासी रकीब, हसीब, चुनऊ द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी को ले कर एनएच-28 सी को जाम कर प्रदर्शन किया है। घटना की गम्भीरता को देखते हुये मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।​पुलिस चौकी के निकट दबंगों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली | New India Timesकनूनगोपुरा में युवक को दबंगों द्वारा मारी गयी गोली की घटना के बारे में सुनते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष ने घटना स्थल का रुख करते हुये पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading