अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
सर्दी की दस्तक देते ही नेपाली तिब्बती मार्केट लग गई जिससे झाँसी के लोगों का इन्तेज़ार ख़त्म हुआ। नेपाली तिब्बती बाज़ार में क़दम रखने को जगह नहीं मिल रही है। दिन के 12 बजे से रात 8 बजे तक तिब्बती मार्केट में नेपाली वूलन जैकेट, स्वेटर, शॉल, बेल्ज़र एवं बच्चों के गर्म शॉक्स सूट देखने को अच्छी वैरायटी में मिल रहे हैं। पब्लिक पूरी पूरी फ़ेमली के साथ आते देखे जा सकते हैं। वही बातते चलें कि गर्म कपड़े लेने झाँसी के आस पास के क्षेत्रों से लोग नेपाली तिब्बती मार्केट में लोग आते हैं। बरुआसागर बड़ा गांव, भूड़ा बोझला रक्सा टीकमगढ़ चिरगांव दतिया एमपी तक के लोग इस तिब्बती मार्केट का साल भर इन्तेज़ार करते हैं। वर्तमान में तिब्बती मार्केट के दुकानदारों से मालूम हुआ कि माल बिक चुका है और गर्म कपड़े आना बाकी है। इस बात से ये ज्ञात होता है कि झाँसी में नेपाली तिब्बती बाजार बड़े ज़ोरों पर चल रहा है। लोग अपने और अपने बच्चों के लिए नेपाली बाजार से गर्म कपड़े खरीद रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.