पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
शासकीय महाविद्यालय मनावर में राष्ट्रीय सेवा योजना और एन.सी.सी. इकाई द्वारा एड्स एवं सिकल सेल एनिमिया पर डॉ. कुन्दन बघेल द्वारा व्याख्यान दिया गया है। उन्होंने एड्स के बचाव एवं सावधानियां पर विस्तार से व्याख्यान दिया है। उनके अपने व्याख्यान में यह बताया की सिकल सेल एनिमिया के लक्षणों और बीमारी से कैसे बचाव किया जा सकता है। रैली के माध्मम से जागरूकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. पान्टेल, प्रशासनीक अधिकारी, डॉ. आई.एस. सस्त्या वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. के. एस.वास्केल डॉ. अशोक कुमार बघेल, डॉ. जी.एस. वास्केल, डॉ. एम.एस. अजनार, प्रो. सेवन्ता मुवेल, डॉ. पूजा शर्मा, प्रो. अजय सोलंकी, प्रो. मोनिका डावर प्रो. ज्योति बर्फा, डॉ.एस.एस. गोखले, डॉ. मनोज पाटीदार, डॉ. प्रकाश गुजराती, प्रो. विजय वाकले, प्रो. सचिन कोचक, प्रो. राजेन्द्र बालेश्वर, प्रो. ओ.पी. मारू प्रो. सतीष सोलंकी, प्रो. आशीष कुमार, श्री विपिन कुशवाह, श्री बिलामसिंह निंगवाल, श्री मोहन कनेल एवं समस्त छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज चौहान द्वारा संचालन और आभार प्रो. सुनील राठौर द्वारा माना गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.