यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
यूथ फॉर जाओ फाउंडेशन के द्वारा समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन कराया गया। जिसमें यूथ फॉर जॉब फाउंडेशन के ग्रासरूट फेलो जिला इंचार्ज रवि कुमार त्यागी, ट्रेनर कपिल कुमार, कोऑर्डिनेट निरोती लाल सभी जिले के दिव्यांग जनों के लिए रोजगार दिलाने का कार्य कर रहे हैं। फाउंडेशन के द्वारा 50 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी दिलवाने के लिए फार्म भरे गए। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी दीपेंद्र शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लगभग दस प्रतिशत लोग विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के कारण पीडि़त है तथा विभिन्न मनोवैज्ञानिक विधियों द्वारा इनके जिनके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। यूथ फॉर जॉब फाउंडेशन के ग्रासरूट फेलो जिला इंचार्ज रवि कुमार त्यागी दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं, लक्षणों, मनोवैज्ञानिक निदान, उपचार विधियों आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा धैर्यपूर्वक एवं सही दिशा में सतत प्रयास द्वारा दिव्यांग बच्चों में सकारात्मक सुधार लाया जा सकता है। इनके अलावा समाज कल्याण विभाग के बाबू अभिषेक शर्मा एवं जिले के सरकारी कर्मचारी व विद्यालय के बीएलओ मौजूद रहे। जिले के सभी दिव्यांगजन इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में पवन कुमार, शशि मौर्य, बंटू राम, रामनिवास, गजेंद्र, राम अवतार सुरेंद्र, धन सिंह, आमिर उस्मानी उत्तम सिंह, ज्योति, सोनू आदि दिव्यांगजन शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.