चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार | New India Times

श्रीकांत पुरोहित, देवास ( मप्र ), NIT; ​​​​​चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार | New India Times​26 जुलाई की रात्रि को कन्नौद थाना अंतर्गत कन्नौद आष्टा रोड पर स्थित ग्राम कुसमानिया में अज्ञात चोरों ने 6 दुकानों के शटर तोड़कर हजारों की नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए थे। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया व थाना प्रभारी आर के चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। वही एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में भी अज्ञात चोर दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों को तलाश कर रही थी। 27 जुलाई को मुखबिर ने सूचना दी कि इंदौर-बैतुल हाइवे पर स्थित ग्राम कलवार बस स्टैण्ड पर दो व्यक्ति नये कपडे पहन कर खडे हैं। सुचना के आधार पर पुलिस ने कलवार पहुंचकर घेराबंदी कर दो लोगों को पकडा व नाम पता पुछने परकएक ने अपना नाम निहाल सिंह पिता सुरतसिह जाति भील निवासी घोरदलिया थाना टांडा जिला धार बताया उसके पास से एक मोबाइल ,नगदी रू 4095/ ,एक लोहे की टामी ,एक लोहे का पाना व एक वोटर आईडी पवन पिता सत्यनारायण निवासी भिलाईम के नाम का जप्त किया गया। दूसरे ने अपना नाम भंवर सिह पिता वेस्ता भील निवासी ग्राम झाई थाना टांडा जिला धार बताया, उसके पास से एक मोबाइल, नगदी रु 2530/ , एक बैक पासबुक खाताधारक पवन पिता सत्यनारायण निवासी भिलाई , एक लोहे का पेंचकस मिले तथा दोनों आरोपियों के पास दो धारदार चाकू भी मिले, जिन्हे पकड कर थाने लाये जहां इनसे क्षैत्र मे हुई और चोरी की वारदातों के बारे में खुलासा के लिए न्यायालय पेश कर रिमांड लेकर पुछताछ की। इनके दो और अन्य साथी जो भाग गये है उनको भी पुलिस तलाश कर रहे है। एसडीओपी शेरसिह भुरिया, टीआई आर के चतुवेदी ,उपनिरीक्षक अर्जुन सिह राठौर ,आर आर कटारा ,शातीलाल मीणा ,पीएसआई गुलाब सिह, सहायक उपनिरीक्षक भुपेंद पटेल ,आरक्षक 208. अशोक जोसवाल , आरक्षक 689 मोहन सिह आदि की विशेष भुमिका रही आरोपियों को पकडने में एसपी अंशुमानसिंह सिह ने चोरो को पकडने पर नगद इनाम कि घोषणा भी की थी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading