पीयूष मिश्रा, सतना (मप्र), NIT; युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह कुंदहरी के नेतृत्व में स्थानीय समस्याओं को लेकर अनुविभागीय दंडा अधिकारी (SDM) को मुख्यमंत्री के नाम लिखित में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में PWD मंत्री रामपाल सिंह को जब रोका गया था तो उनके द्वारा अतिशीघ्र पुल और पुलिया का कार्य तत्काल प्रभाव से काम किया जाए यह आदेश मंत्री जी ने अपने विभाग के अधिकारियों को दिया था लेकिन दुःखद बात यह है मंत्री की बातों का अनुसरण MPRDC के अधिकारी E और SDO इंजीनियर चैन की नींद में हैं। एसे अधिकारीयो एवं ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यही हाल उचेहरा से नागौद सड़क दुर्घटना को आमंत्रण देती हैं, जनता का जिना मुश्किल हो गया है। बीमार व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुँच पा रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड रहा है। उचेहरा ब्लाक के सभी गांवों में अवैध शराब की बिक्री जोरो से चल रही है। पुलिस और अबकारी विभाग की मिली भगत से अवैध काम जोरो पर है, यह तत्काल बंद होना चाहिए। इन सभी प्रमुख मांग को लेकर ग्यापन सौपा गया है।
इस मौके पर लालबहादुर सिंह पटेल जिला महामंत्री ,आदित्य प्रताप सिंह आई सेल उपाध्यक्ष ,राजकिशोर वर्मन पार्षद ,उमेश गौतम, विधायक प्रतिनिधि बलराम ताम्रकार,विधायक प्रतिनिधि , राजेंद्र ताम्रकर रंगी, मो सफीक एड. विधायक प्रतिनिधि , अन्नपूर्णा तिवारी एड. कांग्रेस उपाध्यक्ष, शिवेन्द्र प्रताप सिंह सीटू NSUI अध्यक्ष आदि कांग्रेस साथी उपस्थिति थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.