कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव की प्रतिमा पर मारे जूते | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव की प्रतिमा पर मारे जूते | New India Times

महिलाओं को लेकर रामदेव बाबा ने आपत्तिजनक बयान दिया है जिसके विरोध में कांग्रेसी महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस भवन के सामने जिला कांग्रेस कमेटी की महिला मोर्चा ने रामदेव बाबा की प्रतीकात्मक प्रतिमा पर जूता मारो आंदोलन किया।

ध्यान रहे हैं कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिए गए बयान पर जहां विवाद जारी है, वहीं अब बाबा रामदेव बाबा ने यह विवादित और आपत्तिजनक बयान दिया है।

राम देव ने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार सूट में अच्छी लगती हैं लेकिन मेरी तरह, भले ही वे कुछ भी न पहनें, वे अच्छे दिखती हैं। इस मामले में महिला आयोग ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है।

इस बीच, राज्य में रामदेव बाबा के बेतुके बयान पर बवाल मचा हुआ है। इसी क्रम में जलगांव शहर कांग्रेस कमेटी महिला आघाड़ी की ओर से शनिवार को जिला कांग्रेस भवन के समक्ष रामदेव बाबा की प्रतिमा पर चप्पल मारकर विरोध में धरना दिया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी जिलाध्यक्ष प्रदिप पवार, महिला आघाडी जिलाध्यक्षा सुलोचना वाघ, अरूणा पाटील, राहूल मोरे, ॲड. शेळके, प्रतिभा मोरे, कल्पना वानखेडे, आश्विनी राठोड, कल्पना तायडे, एश्वर्या राठोड, मिरा सोनवणे, मिना जावळे, जगदीश गाढे सहित अन्य बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading