हरदा पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार आरोपियों को सिराली पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; ​हरदा पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार आरोपियों को सिराली पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Timesहरदा पुलिस कप्तान के निर्देश कई फरार आरोपियो को सिराली पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 

मिली जानकारी के अनुसार हरदा जिले के पुलिस कप्तान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरदा के मार्गदर्शन में एस डीओपी खिरकिया के निर्देश में थाना सिराली से फरार आरोपियों को पकडने के सम्बंध में विशेष अभियान चलाया गया जिसको लेकर अपराध क्रमांक 231/16 धारा 363,366,376 (2) व 506 भादवी एवं 51/6 पास्को एक्ट के फ़रार आरोपी ओमप्रकाश पिता घनश्याम मेहरा उम्र20 साल निवासी मगरधा को 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। ​हरदा पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार आरोपियों को सिराली पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Timesइसी प्रकार अप. क्र 235/16 धारा365,376 506 भादवी के फरार आरोपी सत्यनारायण पिता चंपालाल कोरकू निवासी जमुखो हाल को पूना महाराष्ट से 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार 72/16 धारा 376,363,376 450 भादवी 3/4पास्को एक्ट के फरार एवं 2000 रुपए के इनामी आरोपी विजय पिता मंगू उर्फ़ मंगिलाल हरिजन उम्र 22 साल दीपगांवकला हाल हरियाणा को दिनाक 22- 12- 16 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विजय हरिजन विगत 10 माह से फरार था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। ​हरदा पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार आरोपियों को सिराली पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Timesउक्त आरोपी को पड़ने में थाना प्रभारी सिराली सुशील पटेल, सऊनि उमेश राघवंशी, प्रेमशंकर ,कौशल, प्र आर भगवानदास ,विक्रमसिंह ,गणेश ,भीमसिंह ,सौरभ, नविन, कमलेश,रेखा, अर्जुनसिंह द्वारा उक्त फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूण भूमिका रही और पुलिस को आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेने में सफतला मिली।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading