अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के ऐतिहासिक मोती मस्जिद के कलश चोरी मामले में आरोपी को एक हफ़्ते में पकड़ने वाली क्राईंम ब्रांच, कोतवाली एवं तलैया की टीम को नागरिक कमेटी द्वारा अधिकारियों को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर DCP Bhopal Central Zone श्री रियाज इकबाल, DCP क्राईंम श्री अमित कुमार, ADDL DCP श्री रामसनेही मिश्रा, ACP श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं थाना कोतवाली, तलैया व क्राईम ब्रांच की टीम मौजूद रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.