अल्पसंख्यक विकास समिति ने सभी समाज के धर्मगुरुओं को एक ही मंच पर बैठा कर दिया भाईचारे का संदेश | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

अल्पसंख्यक विकास समिति ने सभी समाज के धर्मगुरुओं को एक ही मंच पर बैठा कर दिया भाईचारे का संदेश | New India Times

जिले में पहली बार अल्पसंख्यक विकास समिति ने सभी समाज के धर्मगुरुओं को एक ही मंच पर बैठा कर भाईचारे का संदेश दिया। हिना रिसोर्ट में सर्व धर्म सम्मेलन ऑल इंडिया सज्जादानशीन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हिंदुस्तान के सभी धर्म गुरु शामिल हुए, सभी धर्म गुरुओं को एक छत के नीचे मंच पर बिठाकर फूल मालाओं के साथ सभी का स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, विधायक शोभा रानी और विवेक सिंह बोहरा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया साथ में सभी मेहमानों को समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट किया मंच पर बिराजे धर्मगुरुओं मैं हिंदू धर्म के धर्म गुरु कृष्णदास जीमहाराज हनुमान दास महाराज जी सिख धर्म गुरु संत ठाकुर सिंह जी जैन समाज के धनेश जैन जी इसाई समाज के अल्बर्ट विलियंस शिया समाज के धर्म गुरु मौलाना अली हैदर अजमेरी मुस्लिम समाज से मतीन खान गोरी मौलाना बजी उद्दीन काशमि सूफी मोहम्मद इमरान हसन इसराइली अजमेर से आए हजरत सय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती साहब आगरा से हाय सय्यद महोत्सिम अली साहब सूफी साहब जयपुर से आए डॉटर सय्यद हबीबुर्रहमान चिश्ती साहब का स्वागत समिति के अध्यक्ष शहजाद जल मानी सचिव जनाब हाजी अजमेर उस्मानी उपाध्यक्ष अन बार अहमद के साथ-साथ समिति के सदस्य गणों जावेद बेग रईस फारुकी नौशाद खान आसिफ उस्मानी शकील खान इमरान जल मानी अकबर मदरसा टीचर अनीश खान राशिक बेग असलम खान इमरान उस्मानी सईद उस्मानी इस्लाम मास्टर मुबीन फारुकी सभी ने मेहमानों का स्वागत किया मंच पर मौजूद सभी अतिथि गणों ने अपने भाषण में देश की कॉमिएकता अखंडता और आपसी भाईचारे और सद्भावना बनाए रखने पर जोर दियाअल्पसंख्यक विकास समिति की अब अब तक की कामयाबी का प्रतिवेदन रईस फारुकी द्वारा विस्तार से बताया गया संचालन अल्ताफ सर द्वारा किया गया प्रोग्राम के बीच मे विख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा द्वारा देश की एकता पर कविता सुनाई गई सभी लोगों ने कविता को सराहा और खूब तालियां बजाई मौजूद लोगों में बक बोर्ड जिला अध्यक्ष मुन्ना खान हज कमेटी जिला अध्यक्ष सुलेमान फारुकी अमजद अब्बासी हामिद खान अतहर फारुकी बाड़ी मुस्लिम समाज के अध्यक्ष बाबुल खान हबीब खान जिया सर फरीद खान मुन्ना अब्बासी दीपक सक्सेना नूर धोलपुरी फतिमी सर धोलपुर कॉलेज प्रिंसिपल एस.के जैन, इमरान खालिद खान बाड़ी से प्रिंसिपल अरशद साहब आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के डायरेक्ट बीरेंद्र त्यागी विशंभर दयाल शर्मा डॉटर बी के बंसल अनिल कुमार क्या-क्या ट्राई उपस्थित रहे, सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading