चंद घंटों में एक करोड़ 20 लाख की लूट का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्‍टरमाइंड | New India Times

हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

चंद घंटों में एक करोड़ 20 लाख की लूट का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्‍टरमाइंड | New India Times

ग्वालियर के इंदरगंज थाने से महज 300 मीटर दूर सोमवार को दिनदहाड़े दो हथियारबंद बदमाशों ने 1.20 करोड़ रुपए लूटकर सनसनी फैला दी। पु‍लिस ने युद्ध स्‍तर पर अभियान चलाकर लूट का खुलासा कर आरोपितों को पकड़ लिया। इस बारे में जल्‍दी ही पुलिस मीडिया को विस्‍तृत जानकारी देगी। 6 घंटे में पुलिस ने लूट का खुलासा कर दिया। ट्रेड‍िंंग कंपनी का ड्राइवर ही मास्‍टर माइंड निकला है।ट्रेड‍िंंग कंपनी ड्राइवर ने अपने दो साथियों के साथ रचा था षड्यंत्र। पुलिस ने ड्राइवर व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की पूरी रकम बरामद कर ली गई है। पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है।

चंद घंटों में एक करोड़ 20 लाख की लूट का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्‍टरमाइंड | New India Times

उल्‍लेखनीय है कि लुटेरों ने पैकेजिंग मटेरियल सप्लाई करने वाली कंपनी के ड्राइवर और मुनीम को लूटा था। ड्राइवर कार चला रहा था, जबकि मुनीम ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर आगे ही बैठा था। बदमाश इनके इंतजार में पहले से ही मुंह पर कपड़ा बांधकर खड़े हुए थे। जैसे ही कार जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के बगल वाली गली में पहुंची, यहां हाथ देकर एक लुटेरे ने कट्टा ताना, उसने कार की डिक्की खुलवाई और इसके बाद पीछे से उसका साथी आया, जो डिक्की में रुपयों से भरा कार्टन लेकर भाग गया। संकरी गली में से पैदल यह बदमाश भागे जो छप्परवाला पुल की तरफ जाती है। जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे यह तो स्पष्ट है कि बदमाशों को पता था यह दोनों इतनी मोटी रकम लेकर जा रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading