मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
थाना पुवायां क्षेत्र में उधार के रुपए ना देने के लिए खुद गोली मारकर दूसरे को फंसाने की कोशिश को पुलिस ने विफल करते हुए साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
19 नवंबर को अवतार निवासी ग्राम मुकीमपुर ने अपने चचेरे भाई गौरव अवस्थी को अरविंद मिश्रा एवं एक अन्य अज्ञात द्वारा जमीनी विवाद में जान से माने की नीयत से गोली मारने एवं गली गलौज करने की एआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने गौरव अवस्थी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 32 बोर का तमंचा,एक कारतूस, एक खाली खोका बरामद कर भेजा जेल।
संजीव बाजपाई एसपी ग्रामीण ने बताया कि अवतार सिंह ने थाना पुवायां में एफआईआर कराई थी कि उसके भाई गौरव अवस्थी को दो लोगों ने गोली मारी, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो सच सामने आ गया। गौरव अवस्थी ने अपने चचेरे भाई अवतार के साथ मिलकर योजना बनाकर दूसरों को फंसाने के लिए साजिश किया था, जिन दो लोगों के नाम एफआईआर दर्ज कराई उनसे उनका विवाद था। 2019 को उनसे 20 लाख रुपए लिए थे जब पैसे नहीं दे पाए तो जमीन का बैनामा कर दिया, जमीन की कीमत बढ़ जाने पर पैसे नहीं देना चाह रहे थे, इसलिए दोनों ने मिलकर प्लान बनाया और फंसाया था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.