बसों में चोरी करने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 14 मोबाइल फोन किया बरामद | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

बसों में चोरी करने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 14 मोबाइल फोन किया बरामद | New India Times

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री राजेश कुमार सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर /गोविन्दपुरा संभाग श्री अक्षय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ठाकुर थाना गोविन्दपुरा व सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा बसों में चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15.11.22 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गोविन्दपुरा व सायबर क्राईम भोपाल की टीम द्वारा पानी की टंकी के पास कस्तूरबा नगर घरों के पीछे भोपाल से आरोपी 1.सुधीर शर्मा उर्फ पंडित पिता राजाराज शर्मा उम्र 38 साल निवासी म.नं. 395 आच्राय देव नगर एशबाग हाल निवासी 122/37 शिवाजी नगर भोपाल, 2. आशीक पिता हसन अली उम्र 24 साल निवासी म.नं. 174  आरीफ  नगर थाना गौतम भोपाल, 3.अमान फारुखी पिता स्व. साईद फारुखी उम्र 21 साल निवासी म.नं. 205 पीजीबीटी कालेज के पास गौतम नगर  भोपाल को पकड़ा गया  जिनसे 14 मोबाईल फोन कुल कीमती 03 लाख  रुपये के जप्त किये गये है तथा थाना गोविन्दपुरा में अपराध क्र. 01/22 धारा 41 (1-4 ) जाफौ /379,403 भादवि का पँजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

पुलिस कार्यवाही:- थाना गोविन्दपुरा भोपाल व सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी 03 नफर को पानी की टंकी के पास कस्तूरबा नगर घरों के पीछे भोपाल से गिरफ्तार कर 14 मोबाईल फोन कुल कीमती 03 लाख रुपये जप्त का  किया गया हैं। 

पुलिस टीम:-  उनि मुकेश स्थापक , सायबर क्राईम जिला भोपाल उनि विवेक आर्य प्र. आर. 2512 नईम खान आर. 3882 शुभम चौरसिया आर. 2355 रामकृष्ण आर. 2483 शुभम राठौर का योगदान रहा है। 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
क्र., नाम पता, आपराधिक रिकार्ड

1 .सुधीर शर्मा उर्फ पंडित पिता राजाराज शर्मा उम्र 38 साल निवासी म.नं. 395 आचार्य देव नगर एशबाग हाल निवासी 122/37 शिवाजी नगर भोपाल। पूर्व में कई चोरी के अपराध दर्ज है.

2. आशीक पिता हसन अली उम्र 24 साल निवासी म.नं. 174  आरीफ  नगर थाना गौतम भोपाल निल.

3. अमान फारुखी पिता स्व. साईद फारुखी उम्र 21 साल निवासी म.नं. 205 पीजीबीटी कालेज के पास गौतम नगर  भोपाल।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading