पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों के बीच मनाया गया जन्मदिवस | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों के बीच मनाया गया जन्मदिवस | New India Times

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के जन्मदिवस पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक हर्ष यादव ने सर्वप्रथम प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुॅचकर पूजा अर्चन करते हुए दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, इसके पश्चात कमलनाथ सरकार में गौवंश सेवा के लिए तैयार की गई 1000 गौशाला के अन्तर्गत देवरी क्षेत्र के ग्राम तीतरपानी में वन विभाग द्वारा निर्मित एवं ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला का लोकार्पण कर, गायों की सेवा के लिए समर्पित की, इसके पश्चात देवरी नगर में अतिशवाजी कर, मिठाई वितरण की एवं देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पीड़ित मानवों की सेवा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अपने पसंदीदा नेता के दीर्घायु होने की कामना की। स्वच्छ एवं ईमानदारी छवि के लिए पूरे देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त रहा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बच्चों के बीच मनाया गया जन्मदिवस | New India Times

इस दिन को मानव सेवा के लिए समर्पित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में रक्तदान शिविर एवं फल वितरण, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र केसली में मरीजों को फल वितरण, केसली के आदिवासी बाहुल्य ग्राम डुंगरिया रामजी में नौनिहालों के बीच केक काटकर एव मिठाई खिलाकर जन्मदिवस मनाया। एवं वन देवी मंदिर में 51 दीपों से महाआरती का आयोजन किया गया। एवं ग्राम पंचायत तूमरी में नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर एवं मिष्ठान वितरण कर खुशियों का इजहार किया गया।

केसली विकासखण्ड के ग्राम डुंगरियारामजी में ग्रामीणों द्वारा जन्मदिवस समारोह में केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ की कामना की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा केसली विकासखण्ड के प्रसिद्ध वनदेवी मंदिर में महाआरती का आयोजन कर जगत जननी माता से अपने नेता के दीर्घायु होने एवं प्रदेश में खुशहाली की वापिसी की कामना की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव सहित ब्लाक एवं मंडलम स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading