अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
शहर में घरेलू गैस सिलेंडर द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों में नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर गैस भरी जा रही हैं। इस गोरखधंधे पर एएसपी एस ऋषीकेश रेड्डी ने छापा मारकर 60 एलपीजी सिलेंडर समेत 9 ऑटो रिक्शा, तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स तथा वजन कांटा जब्त किया है।स्थानीय पुलिस की उदासीनता के कारण शहर में बड़े पैमाने पर जुआ, अवैध कारोबार और वाहनों में अवैध रूप से एलपीजी गैस रिफिल करने का कारोबार जोरों पर शुरू है। इसके खिलाफ सहायक पुलिस ने अधीक्षक रेडडी ने धड़ाकेबाज कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इसी क्रम में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि देवपुर पुलिस स्टेशन सीमा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध तरीके से घरेलू 60 सिलेंडरों का जखीरा किया गया है। तत्काल उन्होंने नगर यातयात ट्रैफिक पुलिस दल को दबिश देने के निर्देश दिए जिसमें चंदन नगर देवपुर स्थित दिपक (भैय्या) चौधरी के ठिकाने पर दबिश देकर 23 भरे हुए गैस सिलेंडर, खाली 37 सिलेंडरों को जब्त किया है। इस दौरान नो ऑटो रिक्शा में गैस भरी जा रही थी उन्हें भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कारवाई में सात लाख 53 हजार रुपये की सामग्री जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, अपर अधिक्षक किशोर काळे के मार्गदर्शन में शहर सहाय्यक पुलिस अधिक्षक एस ऋषीकेश रेड्डी, सहायक इंस्पेक्टर संगिता राऊत, हेड कांस्टेबल कबीर शेख, रमेश उघडे, मंगा शेमले, चंद्रकांत जोशी, आरीफ शेख, जितेंद्र आखाडे, भागवत पाटील, उमाकांत खापरे, कर्नल चौरे, चंद्रकांत पाटील, नरेंद्र पवार, गणेश ठाकुर, प्रशांत पाटील, विवेक वाघमोडे, अतुल पवार, प्रसन्न कूमार पाटील, सुशिल शेंडे, अकिला शेख, सोनाली बोरसे ने अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.