मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
थाना कांट क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति, सास, सासुर को चाय में नींद की गोलियां देकर घर से आभूषण व ₹50000 रुपए लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास की पत्नी शोभा ने 13 नवंबर को अपने पति, सास, ससुर को चाय में नींद की गोलियां देकर उनके सो जाने पर सास के गले से घागे की माला को काट कर चाबी निकलकर घर में रखे बॉक्से से सोने, चांदी के जेवरात लगभग 4.5 लाख के एवं 50 हज़ार रूपये नगद लेकर फरार हो गई।
धीरेंद्र सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कांट के नेतृत्व में वी0के0 मौर्य निरीक्षक अपराध, हे0 कां0 आमिर हसन आदि पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टैंड कस्बा कांट से शोभा को उसके प्रेमी एहसान उर्फ पंगा थाना कांट के साथ गिरफ्तार कर लगभग 450000 रूपये के आभूषण और ₹42450 नगद बरामद किया।
इंस्टाग्राम से शुरु हुई थी मोहब्बत
पुलिस के मुताबिक शोभा ने पुलिस को बताया कि उसने कक्षा 12 तक पढ़ाई की है, करीब 2 वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम चलाती थी वहीं से उसका परिचय एहसान उर्फ पंगा से हुआ मोबाइल पर भी बातचीत होती थी, शोभा स्कूल के बहाने जलालाबाद से शाहजहांपुर आने वाले रोड पर बने उमरिया मंदिर पर एहसान से मिलती थी। शोभा ने बताया कि इस मोहब्बत के बारे में जब उसके माता-पिता को जानकारी हुई तो उन्होंने 5 मई 2021 को विकास कुमार के साथ शादी करा दी, फिर एहसान उर्फ पंगा से रोज बातें व रोज देखा देखी होने लगी। इसकी भनक जब शोभा के पति विकास कुमार व सास व ससुर को हुई तो उन लोगों ने काफी डांटा।
शोभा ने अपने प्रेमी एहसान उर्फ पंगा से फोन पर बातचीत की और दोनों लोगों ने मिलकर प्लान बनाया, प्लान के तहत नींद की गोली का पत्ता शोभा को ला कर दिया जिसे शोभा ने अपने पति सास व ससुर को चाय में डालकर पिला दिया और घर वालों के सो जाने पर एहसान और पंगा को बुलाकर अपनी सास की गले में पड़े धागे की माला को काटकर चाभी को निकाल लिया और बक्से का ताला खोलकर उसमें रखे ₹50000 नगद, जेवर कपड़े के बैग में रखकर एहसान को दे दिया, एहसान बैग लेकर महुआ तिहार पर इंतजार कर रहा था कि थोड़ी देर बाद शोभा भी घर का दरवाजे का पल्ला बंद करके महुआ तिहार पर एहसान के पास पहुंच गई और टेंपू से शाहजहांपुर चले गए। शोभा की तीन माह का एक बच्चा भी है।
अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि थाना क्षेत्र कांट में बहू के द्वारा अपने पति सास-ससुर को चाय में नींद की गोलियां देकर घर में रखे ₹50000 रुपए एवं सोने-चांदी के जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिसे कांट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और व आभूषण के साथ-साथ ₹42450 नगद बरामद किए हैं। अग्रिम कार्रवाई थाना कांट पुलिस द्वारा की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.