बनिया-ब्राम्हणों की छवि वाली भाजपा को मैंने बहुजनों की पार्टी बनाया, पार्टी के प्रचार के लिए गिरीश महाजन कभी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं गए: एकनाथ खडसे | New India Times

नरेंद्र कुमार, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

बनिया-ब्राम्हणों की छवि वाली भाजपा को मैंने बहुजनों की पार्टी बनाया, पार्टी के प्रचार के लिए गिरीश महाजन कभी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं गए: एकनाथ खडसे | New India Times

स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे जी ने राज्य के NT/VJNT समाज की ओर खास ध्यान दिया उनका ख्याल रखा। उस दौर में हमने अपार मेहनत से बनिया ब्राह्मणों की छवि वाली भाजपा को बहुजनों की पार्टी बनाया। गिरीश महाजन तब कहीं नहीं थे, 1995 में मैंने प्रयास कर जामनेर की सीट भाजपा की झोली में ली उसके बदले शिवसेना को भुसावल की सीट दी। गिरीश महाजन कभी भी पार्टी के प्रचार के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र जामनेर से बाहर नहीं गए, ऐसा प्रहार NCP के नेता एकनाथ खडसे ने किया है। जामनेर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित NT/VJNT जिला सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए वे बोल रहे थे। खडसे ने महाजन पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा कि सात साल पहले मृत अवस्था में लिप्त जिला दूध संघ की सत्ता संभालने के बाद मैंने उसे मुनाफे में लाया और आज संघ के चुनाव में महाजन और तमाम विरोधी मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप करते हुए प्रशासनिक तंत्र का दुरूपयोग कर चुनाव जीतकर दूध संघ को हथियाना चाहते हैं। मराठा समाज को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पुलिस अधिकारी किरण कुमार बकाले को सत्तापक्ष का संरक्षण प्राप्त है तभी वो गिरफ्तारी से कोसों दूर हैं. महाजन के कुकर्मों के कारण उनपर मकोका क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया। खडसे ने कहा कि मेरे मंत्री रहते जामनेर तहसील में सिंचाई के सारे प्रोजेक्ट डैम पूरे किए गए। महाजन ने एक कौडी का काम नहीं किया। वाघुर प्रोजेक्ट मेरे कार्यकाल में पूरा हुआ तब इस प्रोजेक्ट से बाधित होने वाले 5 हजार युवाओं को हमने सरकारी नौकरी दी। हमने तांडा बस्ती सुधार स्कीम बनाई लेकिन भाजपा सरकार ने उसे जमीन पर लागू नहीं किया। मुझ पर परिवारवाद का आरोप करने वाले महाजन की पत्नी 25 सालों से राजनीति में विभिन्न पदों पर आसीन हैं। खडसे ने घुमंतू जनजातियों को आह्वान करते हुए कहा कि आज NT/VJNT समुदाय में शामिल सभी जातियों को एक साथ मिलकर अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ना होगा। आने वाले चुनावों में सरकार को अपनी ताकत दिखानी होगी। सम्मेलन के प्रमुख वक्ता NT/VJNT सेल प्रांत प्रमुख हीरालाल राठोड़ ने कहा कि NT/VJNT मूल रूप से आदिवासी है, शरद पवार और वी पी सिंग जी ने मंडल आयोग लागू किया और हमारी 144 जातियों को आरक्षण मिला। भारत के संविधान की बदौलत हमारे इस समाज का जीवन सुरक्षित रह सका है। गोरबंजारा समाज का धर्म गोरधर्म है। नेता संजय गरुड़ ने अपने अंदाज में महाजन पर तीखे हमले करते कहा कि जामनेर तहसील में घुमंतू समाज की जो बदहाली है उसके लिए गिरीश महाजन जिम्मेदार हैं। सम्मेलन में घुमंतू जनजातियों के सेवाभावी तत्वों का सम्मान किया गया। मंच पर गुलाबराव देवकर, रविंद्र पाटील, कल्पना नलावड़े, डीके पाटील, दगड़ू पाटील, प्रदीप लोढ़ा, भास्कर पाटील, योगेश देसले, मोरसिंग नाईक, वंदना पाटील, बंगालसिंह चितोडिया आदि मान्यवर उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading