दसवीं पास लडकियां निःशुल्क कर सकती है RKCL कंप्यूटर कोर्स | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर, NIT; ​दसवीं पास लडकियां निःशुल्क कर सकती है RKCL कंप्यूटर कोर्स | New India Timesराजस्थान सरकार द्वारा सभी तरह की सरकारी सेवा की भर्ती के लिये आवश्यक रुप से कम से कम जिस कम्पयूटर कोर्स की योग्यता रखना अनिवार्य कर रखा है उस कोर्स के लिये प्रदेश की बेटियों को कंप्यूटर का आवश्यक ज्ञान देने के लिये RKCL नामक कोर्स प्रदेश के विभिन्न नामित कंप्यूटर सेन्टरस पर मामूली सी फॅरमलटीज पुरा करने के बाद निःशुल्क देने का तय किया है। जिसके लिये दसवीं पास लड़की अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ नामित कंप्यूटर सेन्टर पर आगामी 4-अगस्त तक फार्म भर कर जमा करा सकती है। अधिक जानकारी के लिये साइट www.myrkcl.com/wcd पर जाकर मालुम कर सकते हैं।

 कुल मिलाकर यह है कि सीकर में अकलियत तबके की बेटियों ने शिक्षा का दामन तो मजबूती से पकड़ लिया है लेकिन उनमें से अधिकांश बेटियों को अभी तक आवश्यक कंप्यूटर ज्ञान का नहीं होना उनके लिये चिंता का विषय बना हुआ है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading