अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
आज़ाद नगर पुलिस ने नशा के सौदागरों पर दबिश देकर हजारों रुपये की नशीली दवाई जब्त किया है। इस गोरखधंधे में एक संदिग्ध आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस तरह की जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में
सहायक पुलिस अधीक्षक रेड्डी ने दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम आजाद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पाटील को मुखबिर से सूचना मिली कि हमाल मापाडी प्लॉट सोसायटी निवासरत राह नितीन पुंडलीक मुकूंदे गैर कानूनी तौर पर युवाओं को नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं और उन्होंने आवास में नशीली दवाओं का भंडार किया है। सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें ४७ हजार ३०० रुपये की रेक्सॉन टी सिरप की ४४० बोतल बरामद कर जब्त किया है।
नामजद आरोपी के खिलाफ सिध्दांत मोरे की शिकायत पर आझादनगर थाने में भाग ५ आपराध संख्या २४६/२०२२ NDPS अॅक्ट की धारा २०, २२ तथा ईपीसी ३२८ के तहत
केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, अपर अधिक्षक, किशोर काळे, सहायक अधिक्षक एस. ऋषिकेश रेड्डी के मार्गदर्शन में आझाद नगर प्रभारी अधिकारी. प्रमोद पाटील, दिपक पावरा, हेड कांस्टेबल प्रकाश माळी, संदिप कढरे, योगेश शिंदे, शोहेब बेग, आतिक शेख, एस.एन.मोरे, एस.पी. शेंडे ने अंजाम दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.