अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
अवैध कारोबारियों पर सीएसपी एस. ऋषिकेश रेड्डी कहर बनकर टूट रहे हैं। फिर एक बार मंगलवार को राशन के चावल की तस्करी का पर्दाफाश किया है. एक सप्ताह में तीसरी कारवाई कर रेड्डी ने राशन तस्करी ट्रक पकड़ने की हेड्रिक की है। इस दबिश में 6 लाख 5 हजार रुपये का चावल और एक ट्रक इस तरह 15 लाख रुपये की सामग्री जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी एस. ऋषिकेश रेड्डी को मुखबिर से सूचना मिली कि इस बार लातूर से ट्रक क्रमांक MH-03 CP 9786 राशन के चावल की कालाबाजारी करने के लिए गुजरात धुलिया होकर गुजरने वाला है। इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम को छापामार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जिसके चलते टीम ने सिटी थाना क्षेत्र के चक्कर बर्डी समीप महा मार्ग पर जाल बिछाकर ट्रक क्रमांक MH-०३-CP- ९७८६ को पकड़ा ट्रक चालक से पूछा गया कि इस में क्या माल भरा है। इस पर वाहन चालक ने पुलिस को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जांच पड़ताल में राशन के चावल से भरा ट्रक पाया गया. पुलिस ने वाहन चालक दल के दो सदस्यों को ट्रक समेत जब्त किया है। पुलिस ने इसका मूल्य 15 लाख रुपये बताया है। जिसमें ६, लाख ०५, हजार ८८० रुपये का चावल और 9 लाख का ट्रक जब्त किया है। अगली कार्रवाई के लिए ट्रक को सिटी पर स्टेशन के हवाले किया गया है जिसमें जांच की जा रही है कि यह ट्रक उदगीर से गुजरात में किस को सप्लाई किया जाना था।
गौरतलब हो कि अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सीएसपी रेड्डी लगातार मुखबिर की सूचना पर राशन माफिया पर कार्रवाई कर रहे हैं ऐसे में आपूर्ति विभाग के ओपिनियन पर संबंधित माल पर कार्रवाई की जाती है किंतु सूत्रों की माने तो आपूर्ति विभाग के अधिकारी इस मामले में संबंधित ट्रक और अनाज के मालिक से आर्थिक लेनदेन कर कार्रवाई से बचने के लिए लेबोरेटरी में अनाज की सैंपल की जांच कराने में समय काट कर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे रहे हैं ऐसा आरोप नागरिकों के द्वारा किया जा रहा है जबकि राशन का चावल देखकर कोई भी व्यक्ति उसी वक्त कह सकता है कि यह राशन चावल है। किंतु आपूर्ति विभाग लेटलतीफी के कारण राशन माफिया को अभय दे रहा है।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड,अपर पोलीस अधिक्षक प्रशांत बच्छाव के निर्देशन में सहाय्यक पुलिस अधीक्षक एस. ऋषिकेश रेड्डी के नेतृत्व में सहायक इंस्पेक्टर संगिता राऊत, हेड कांस्टेबलआरीफ शेख, जितेंद्र अखाडे, भागवत पाटील, देवेद्र काकडे, कबीर शेख, सुनिल शेंडे ने धर दबोचा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.