रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जल सरक्षण, नल जल योजनाओं के प्रचार प्रचार के लिए जागरूकता रथ द्वारा झाबुआ के हाट बाजार मंडी प्रांगण, बस स्टैंड, जेल चौराहा पर नुक्कड़ नाटक द्वारा जल संरक्षण के साथ नल जल योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
जल संरक्षण अमूल्य वस्तु है जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है क्योंकि जल ही जीवन है जल हमारी कई गतिविधियों के लिए जरूरी होता है हमारी धरती पर 71% पानी है लेकिन हम सिर्फ 1% पानी का उपयोग करते हैं क्योंकि बाकी जल पीने योग्य नहीं है इसलिए जल संरक्षण की आवश्यकता पड़ती है।
जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध जल प्रदाय करना नल जल योजना का संचालन संधारण ग्रामीणों की सहभागिता से ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थं समिति त द्वारा करना, लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पेयजल अनिवार्य है अधिकतम बीमारियां दुषित पानी के माध्यम से फैलती है केवल शुद्ध जल उपलब्ध कराने मात्र से दुनिया के लाखों बच्चों को मौत के मौत के मुंह में जाने से बचा जा सकता है नल से जल गरीबों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का एकमात्र प्रयास है क्योंकि अक्सर गरीब लोग स्वच्छ जल की कमी के कारण रोगों का शिकार हो जाते हैं ग्रामीण समुदाय एकजुट होकर जल का संरक्षण करें जल जीवन मिशन को जन आंदोलन बनाकर घर घर नल लगवाए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मावी सहायक यंत्री राहुल सूर्यवंशी उपयंत्री दिनेश जैन जिला सलाहकार धूलिया बामनिया ब्लॉक समन्वयक रणछोड़ भिड़े काशीराम बघेल विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.