अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
अरविन्द केजरीवाल की ऐतिहासिक भोपाल रैली के बाद मध्यप्रदेश के 2018 विधान सभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय जी को आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
वह आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में से एक हैं। गोपाल राय का जन्म 10 मई 1975 को ग्राम गोबरीडीह, जिला मऊ (उ.प्र.) में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुवात छात्र राजनीति से की थी। इन्होंने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले संसद भवन के पास दिल्ली में जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया था। इसके पश्चात भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये प्रारम्भ हुए जनलोकपाल आन्दोलन में सक्रिय हुए।
श्री गोपाल राय पुरे देश में मजदूरों के अधिकारों को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। श्री गोपाल राय ने दिल्ली में मजदूरों की न्यूतम मजदूरी 14000 रु कर दी है जो देश में बेहद लोकप्रिय हो रहा है।
इस घोषणा पर हर्ष जताते हुए प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने कहा गोपाल जी लंबे अरसे से सामाजिक लड़ाई लड़ रहे हैं और आम लोगों के मुद्दों पर एक लंबा व् कड़ा संघर्ष किया है। उनके अनुभव व् दक्षता का भरपूर लाभ हमें मिलेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.