मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों के शपथ समारोह में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल द्वारा आज नवनिर्वाचित हुए सभी नगर परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। भाजपा नगर परिषद बनाने के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता का आभार माना साथ ही मंच संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर महीने 2 दिन जिले को दिए जाएंगे जिसमें हर तहसील और ब्लॉक पहुंचकर समीक्षा की जाएगी और भाजपा के राज में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, बिना पैसे लिए दिए काम हो सकते हैं और होंगे ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा ईमानदारी के साथ होंगे काम।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए गए और सुरक्षा बढ़ाई गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिले से आए पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन एसडीएम एमआर धुर्वे तहसीलदार रेखा देशमुख एसडीओपी केके अवस्थी थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश सालोडे उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन भाजपा विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर सहित पार्षद गण एवं बड़ी संख्या में नगर पालिका अमला मौजूद रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.