मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
आजादी की लड़ाई के नायक रहे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने आजादी के पूर्व देश के कई हजार स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी को एक जुट कर पूरे देश में गांव गांव में चौपाल लगाकर देश वासियों में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का जज्बा पैदा करके सैकड़ों वर्षों से हमारे देश पर राज कर रही विदेशी सल्तनत को उखाड़ फेंक देश में स्वराज स्थापित किया था। आज भी उसी तरह के गांधी चौपाल लगाने की आवश्यकता है क्योंकि आज देश की हर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। सरकारी संस्थाओं को ओने पौने दाम पर अपने उद्घोगपती मित्रों को बेचकर उनका निजीकरण किया जा रहा है। रोजगार के सारे रास्तों को बंद कर युवाओं को बेरोजगारी की ओर ढकेला जा रहा है। मोदी और शिवराज की सरकार में महंगाई अभी तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अगर हमें बढ़ती महँगाई एवं बेरोगारी की समस्या से मुक्ति पाना है तो इन भाजपा सरकारों की विदाई ही अंतिम विकल्प है। उक्त उद्गगार जुनारदेव विधायक सुनील उईके ने ब्लॉक काँग्रेस जुन्नारदेव के द्वारा ग्राम रिछेड़ा एवं नौलाखापा में आयोजित गाँधी चौपाल में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत छिंदवाड़ा के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सपने ग्राम स्वराज को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। पंचायतों के सम्पूर्ण अधिकारों को समाप्त कर प्रदेश में बाबू राज की स्थापना कर दी गई है। अब पंचयतों को अपने छोटे छोटे कामों के लिए भोपाल के चक्कर काटने पड़ते हैं।
कार्यक्रम उपस्थित जुन्नारदेव के नव नियुक्त प्रभारी एवं पर्यवेक्षक गोविंद बजोलिया एवं चंद्रभूषण डेहरिया ने देश बढ़ती महँगाई एवं बेरोजगारी से मुकाबला करने के लिए समस्त ग्रामीणजनों से सड़क पर आकर विरोध करने का आव्हान किया। गाँधी चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेश काँग्रेस अनुसूचित विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष गुचारण खरे ने कहा कि इतनी बेरोजगारी एवं महँगाई बढ़ने पर भी हमारी चुप्पी यह संदेश दे रही है कि हमे कोई भी तकलीफ नही हो रही है। जब तक बच्चा रोटा नही है तब तक माँ भी अपना दूध नही पिलाती है। इस लिए अब हमें इस गूंगी बेहरी सरकार को जगाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रतिकार करना होगा।
गौतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर गांधी चौपाल लगाकर आम जनता से संवाद स्थापित कर काँग्रेस पार्टी जन जागरण अभियान चला रही है इसी क्रम में सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर जुन्नारदेव ब्लॉक में भी बड़े जोरशोर से इस अभियान को चलाने की तैयारी कर ली गई है।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में विधायक सुनील उईके के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, प्रदेश काँग्रेस अनुसूचित विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुचरण खरे, ब्लॉक प्रभारी गोविंद बिजोलिया, पर्यवेक्षक चंद्रभूषण डेहरिया, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत की सभापति जानकी खरे,सोनिया सलूजा, जगदीश पटेल, राजुद्दीन सिद्दीकी, जितेंद अग्रवाल, हेमराज पवार, युवा काँग्रेस विधान सभा अध्यख अंकित राय, क्षेत्रीय अध्यख शिवमोहन कवरेती, सूरज विश्वकर्मा, पिंटू यदुवंशी, रघुनंदन यदुवंशी, पवन उईके, रामेश्वर पवार, विकाश डेहरिया, कैलाश परतेती, आशाराम वानवंशी, विनोद नागवंशी, रघु ककोडिया, हरिराम खरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.