भोपाल जिला के बैरागढ पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल जिला के बैरागढ पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | New India Times

31 अगस्त 2022 को फरियादी जेकी राजपूत पिता रमेश राजपूत उम्र 18 साल निवासी शिव मंदिर के पास संजय नगर बैरागढ भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मैं अपने घऱ से झांकी देखने जा रहा था कि बिजली आफिस बूढाखेडा के पास मोहल्ले के चिराग, ध्रुव, अखिलेश व धर्मेंद्र चारों मिले जो पैसा देने की बात व पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिस पर से आरोपियों द्वारा उसे लात घूसो से मारकर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया। आरोपी चिराग ने दाएं तरफ सीने में वार किया तथा ध्रुव ने पेट में दाहिने तरफ चाकू से मारकर प्राणघातक हमला किया जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैरागढ में अपक्र 417/22 धारा 307, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के मुख्य दो आरोपियों चिराग बमरेले व ध्रुव सरस्वान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है प्रकरण के अन्य दो आरोपी धर्मेंद्र नाथ व अखिलेश मेवाडा घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन्हें दिनांक 30.10.22 को टीम द्वारा बोरबन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. अखिलेश मेवाडा पिता स्व. हरीप्रसाद उम्र 24 साल निवासी रामेश्वर नगर बूढाखेडा बैरागढ

  1. धर्मेंद्र नाथ पिता भारत उम्र 22 साल निवासी रामेश्वर नगर बूढाखेडा बैरागढ

आपराधिक रिकार्ड – आरोपी अखिलेश मेवाडा के विरूद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास सहित कुल 03 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय भूमिका- हत्या के प्रयास के आरोपीयो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी.सिह, सउनि शैलेंद्र सिह, आर. 3391 अर्जुन , आर. 537 तरूण गौर, आर. 798 श्रवण विश्वकर्मा, आर. 1549 अर्जुन वर्मा की मुख्य भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading