सतना (एमपी) के सामाजिक कार्यकर्ता नियाज़ एहमद को बुरहानपुर में सम्मानित करने के साथ पेश किया गया एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सतना (एमपी) के सामाजिक कार्यकर्ता नियाज़ एहमद को बुरहानपुर में सम्मानित करने के साथ पेश किया गया एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड | New India Times

बुरहानपुर के शायर इकबाल कोसेन ने बताया कि मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर के तत्वाधान में गुलशन ए अदब उर्दू लाइब्रेरी, मंडी बाजार बुरहानपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सैयद जुजर अली(बहादरपुर) की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सतना शहर की हर दिल अजीज शख्सियत एवं सामाजिक कार्यकर्ता नियाज़ अहमद को सम्मानित करते हुए उनकी खिदमत में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड पेश किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मसूद खान, जावेद मीर, नोमान क़ाज़ी, और एजाज अशरफी ने शिरकत करके अपने विचार प्रकट किए। सम्मान समारोह के बाद एक काव्यांजलि सभा भी आयोजित की गई जिसमें शायरगण में सर्वश्री उस्ताद शायर जमील असगर,महबूब परवाज़, एजाज़ उम्मीदी, सैयद रियासत अली रियासत, जहीर अनवर, आलम नश्तरी, शकील एजाज़ और शऊर आशना ने कलाम से नवाजा। कार्यक्रम का संचालन शायर शऊर आशना ने किया। कार्यक्रम में इकबाल कौसेन, मोहम्मद रफीक, मसूद रियाज़, अज़हर अंसारी, हिकमत मुक़ादम, अताउल्लाह खान सहित अनेक श्रोता गण एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading