ग्राम पंचायत छपारा से लंबे समय से बकाया राशि न मिलने पर सप्लायर ने रकम दान करने की दी अर्जी | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; ​ग्राम पंचायत छपारा से लंबे समय से बकाया राशि न मिलने पर सप्लायर ने रकम दान करने की दी अर्जी | New India Timesपिछले कई महीनों से अपने भुगतान के लिए भटक रहे एक सप्लायर ने पेंमेंट न मिलने के बाद अब पूरी राशि ग्राम पंचायत को ही दान करने का फैसला किया है। सप्लायर का कहना है कि गरीब ग्राम पंचायत को दान कर उसे खुशी होगी कि ग्राम पंचायत के विकास में उसका भी योगदान है।

पिछले साल सप्लायर ने ग्राम पंचायत में मोक्षधाम के निर्माण के दौरान 57 ट्राली मुरम की सप्लाई की थी। जिसका भुगतान उसे आज तक नहीं मिल सका। बार-बार तकादा न मिलने के बाद सप्लायर ने पंचायत को शर्मिंदा करने के लिए यह कदम उठाया ताकि पंचायत के पदाधिकारियों की आंखे खुल जाएं।

इनदिनों ग्राम पंचायत छपारा जमकर विवादों में घिरी हुई है कभी फर्जी भुगतान को लेकर शिकायत की जा रही हैं तो कहीं आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं जिसमें 11 पंचों ने भी विभिन्न मामलों को लेकर ग्राम पंचायत की लापरवाही को लेकर शिकायत की थी हालांकि उस शिकायत का निराकरण क्या हुआ अब तक खुलासा नहीं हो पाया है इस खुलासा नहीं होने से शिकायतकर्ता उप सरपंच और पंच यह जानने के लिए क्या कार्रवाई हुई बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायतों में शुमार ग्राम पंचायत छपारा की छवि सबसे अनोखी मानी जा सकती है दरअसल ग्राम पंचायत छपारा में मुरम का भुगतान पाने के लिए भटक रहे सप्लायर के द्वारा आप अपनी बकाया 11.400 रुपय कि रकम को ग्राम पंचायत को देने के लिए आवेदन दिया गया है ताकि ग्राम पंचायत की आर्थिक स्थिति सुधर सके।​ग्राम पंचायत छपारा से लंबे समय से बकाया राशि न मिलने पर सप्लायर ने रकम दान करने की दी अर्जी | New India Timesछपारा नगर के गोकलपुर के दलसागर वार्ड क्रमांक 20 के निवासी ठाकुर सौरव सिंह ने पंचायत को 57 ट्राली मोरम प्रदान की थी उनके द्वारा इसके भुगतान के लिए लगातार पंचायत के चक्कर लगाए जा रहे थे पर उन्हें भुगतान नहीं मिला तब उन्होंने निर्णय ले लिया कि ग्राम पंचायत को एक पत्र लिखकर मुरम की बकाया राशि 11.400 रुपए के लिए सरपंच और सचिव की दयनीय स्थिति को देखते हुए दान में देने की पेशकश की है ताकि उनकी यह ग्रामपंचायत की स्थिति में सुधार हो सके यह मामला अपने आप में अनोखा है जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading