मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
स्थानीय सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू विभाग अध्यक्ष एवं उर्दू रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर एसएम शकील द्वारा लिखित पुस्तक “शगुफ्ता तेहरीरें” का विमोचन महाराष्ट्र के जामनेर में जामनेर की हर दिल अजीज शख्सियत और महाराष्ट्र शासन में मंत्री माननीय श्री गिरीश भाऊ महाजन और शोएब सौदागर के शुभ हाथों से दिनांक 27 अक्टूबर 2022, गुरुवार को एक शाम गिरीश भाऊ महाजन के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में संपन्न होगा। इस अवसर पर एक अखिल भारतीय मुशायरा और मालेगांव के प्रसिद्ध शायर असर सिद्दीकी की पुस्तक अंशराह का विमोचन भी संपन्न होगा। सेवानिवृत्त शिक्षक जहीरूद्दीन जहीर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल दीप प्रज्वलित करेंगे। इस मुशायरे में बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नईम अख्तर खादिमी और डॉक्टर जलील बुरहानपुरी भी शिरकत करेंगे। बुरहानपुर के अलावा अतिथि शायरों में डॉ अबरार काशिफ, मुश्ताक अहमद मुश्ताक, सुफियान क़ाज़ी खंडवा, ज़ाकिर ख़ान ज़ाकिर, अफ़ज़ल इलाहाबादी, अशफ़ाक निजामी मारुल, साबिर मुस्तफा आबादी, मतीन अनवर, इरशाद अंजुम, आदर्श दुबे जबलपुर, निहाल अख़्तर, असगर साबरी, सुंदर मालेगानवी, इब्राहीम सागर, इमरान फारिस, अतिथि शायरात में डॉ नुसरत मेहंदी भोपाल डॉ क़मर सुरूर अहमदनगर एवं राना तबस्सुम को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन हरसिद्धि अति मानवीय करेंगे। आयोजक शेख कलीमुद्दीन रुकनुद्दीन और मुशायरा कमेटी के संयोजक शकील अहमद सलीमुद्दीन ने रसिक श्रोताओं से इस कार्यक्रम में शिरकत करने और कार्यक्रम से आनंदित होने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.