शरिफ अंसारी, मुंबई, NIT; भिवंडी महानगरपालिका चुनाव आगामी 2017 में होना तय है। मनपा चुनाव प्रथम चार सदस्यीय प्रभाग रचना निर्माण की गयी थी तथा 2011 की जनगणना प्रमाणे 90 सदस्य संख्या वाली महानगरपालिका के आरक्षित प्रभाग की घोषणा आज मनपा आयुक्त डॉ . योगेश म्हसे की प्रमुख उपस्थिति में स्व. मीनाताई ठाकरे रंगायतन तीन बत्ती स्थित संपन्न हुई।
2011 में हुई जनगणना नुसार भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र की जनसंख्या ७,०९,६६५ है, जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या २१,८२० व अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या ८१७८ होने के पश्चात चुनाव आयोग द्वारा दिये निर्देश के अनुसार ४ सदस्य वाले २१ व ३ सदस्य वाले २ प्रभाग, इस प्रकार कुल २३ प्रभाग तैयार किया गया है। उक्त चुनाव में प्रथम अनुसूचित जाति हेतु तीन स्थान आरक्षित की गई है, जिसमें दो महिलाओं के लिए है तथा अनुसूचित जनजाति हेतु एक स्थान महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। यह जानकारी मनपा आयुक्त ने दी है। प्रभाग क्रमांक १७ , २० , २१ यह अनुसूचित जाति के लिए तथा प्रभाग क्रमांक १३ यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखा गया है। प्रभाग क्रमांक १५ व २२ यह तीन सदस्यीय प्रभाग होगा।
कुल ९० स्थानों में से महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है।
१] (ओबीसी) मागा स्वर्गीय — १२ १२
२] अनुसूचित जाति — ०१ ०२
३] अनुसूचित जमाति — ०० ०१
४] सर्वसाधारण — ३२ ३०
इस प्रकार पुरुष ४५, महिला ४५ उम्मीदवार आगामी मनपा चुनाव लडेंगे।
स्व. मीनाताई ठाकरे रंगायतन स्थित आयोजित किये गये इस आरक्षण ड्रा प्रक्रिया में मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे , उपायुक्त मुख्यालय विनोद शिंगटे , उपायुक्त दीपक कुरळेकर , अनिल डोंगरे , नगररचनाकार आर . एस . राठोड , करमुल्यांकन अधिकारी वंदना गुलवे सहित भारी असंख्या में राजकीय पक्ष के पदाधिकारी वर्तमान व पूर्व नगरसेवक तथा इच्छुक उम्मीदवार इ कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इसके बाद दिनांक २६ दिसंबर को प्रभाग के प्रारूप सीमा की घोषणा की जायेगी। उक्त संदर्भ में आपत्ति दर्ज कराने के लिए आगामी ९ जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.