जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश में लंपी वायरस ने बेजुबान जानवरों पर मौत का तांडव मचा रखा है, जिधर देखो उधर वायरस का असर नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर के अनुरोध किया है कि इस पर शीघ्र ही काबू पाया जाए जिससे हजारों बेजुबान जानवरों को बचाया जा सके. सोशल मीडिया में गोहद नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा मृत पशुओं को नदी में फेंकते हुए दिखाया जा रहा है जिसे विधिवत दफनाया जाना चाहिए था, नदी में फेंकने से अन्य पशुओं पर भी यह वायरस फैल सकता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जगह-जगह मृत पशु पड़े हैं उनको दफनाने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है और लापरवाही हो रही है. संबंधित पशु चिकित्सक को अलर्ट किया जाना चाहिए ताकि वायरस अन्य जानवरों में ना फैले. कैंप लगा कर उसके माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहिए.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.