रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब अपना, जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में जर्मनी के डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 31अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है।
मेघनगर पादरी के दवाखाने में लगने वाले शिविर में जर्मनी से 5 डॉक्टर एवं पांच असिस्टेंट नर्स के साथ 4 स्थानीय डॉक्टर कुल 14 विशेषज्ञ की टीम 31 अक्टूबर से 10 नवंबर 10 दिनों तक चलने वाले प्लास्टिक सर्जरी शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिविर की तैयारियों की दी गई जानकारी

शुक्रवार देर शाम को जीवन ज्योति हॉस्पिटल वो रोटरी क्लब अपना द्वारा पत्रकार वार्ता कर प्लास्टिक सर्जरी शिविर की जानकारी दी गई। जीवन ज्योति अस्पताल के डायरेक्टर पी ए थॉमस ने बताया की कोरोना काल के पूर्व लगातार तीन वर्षों तक निःशुल्क शिविर आयोजित हुआ है. जिसमें कुल 268 सर्जरी निःशुल्क की गई थी. ऐसे शिविर का सफल आयोजन करने के बाद इस वर्ष बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो ऑपरेशन थिएटर एक साथ चलेंगे। सामान्य और आवश्यक सेवा के लिए अलग से ओ टी पी रहेगी। उपकरण जर्मनी से आए हैं।
अब तक 70 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और 50 आवेदन पिछले शिविर के वेटिंग में थे उन्हें भी शामिल किया जा रहा है। प्रतिदिन करीब 10 से अधिक आपरेशन किए जा सकेंगे।
रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष डॉक्टर हितेंद्र खतेड़िया एवं सचिव ऋषि राका ने बताया कि 1 नवंबर को रोटरी क्लब को सर्वधर्म गुरु की प्रार्थना से शिविर का शुभारंभ जीवन ज्योति हॉस्पिटल के प्रांगण में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा 1 नवंबर को मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस भी उक्त आयोजन में मनाया जाएगा।
बैठक के दौरान नगर के समाज सेवी जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पदाधिकारी सहित रोटरी क्लब अपना के समस्त सदस्य नगर के पत्रकारगण उपस्थित रहे।
शिविर की पंजीयन प्रक्रिया एवं मरीजों को ये मिलेगी सुविधाएं
रोटरी क्लब के पुर्व अध्यक्ष व शिविर संयोजक भरत मिस्त्री ने बताया कि रोटरी का एक मात्र लक्ष्य ही मानव सेवा है इसी कड़ी मे आर्थोपेडिक व प्लास्टिक सर्जरी शिविर के माध्यम से कटे होंठ ,किसी हादसे के कारण शरीर पर आई कुरुपता(निशान) हादसे में जलने से शरीर का अंग चिपका हो उसको सर्जरी कर अलग करना, किसी के बचपन से हाथ या पांव टेढ़े मेढे हो वह भी सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जाएगा छोटी या बड़ी सभी सर्जरी नि:शुल्क होगी साथ ही शिविर के दौरान भर्ती मरीज एवं एक सहयोगी का दो वक्त का भोजन चाय-नाश्ता एवं ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगा।
पंजीयन के लिए जिन किसी मरीजों को सर्जरी करवाना है वे दिनांक 31 अक्टूबर से पहले अपनी पुरानी रिपोर्ट लेकर आना होगा जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के डॉ.मार्कुस डॉ टी पी एस तवंर से जांच करवा कर पंजियन करवाएं पहले 100 एवं यही पंजियन मान्य किया जायेगा, दिनांक 31 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच चयनित मरीजों के ऑपरेशन दवाई रहने ठहरने चाय नास्ता भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.