मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर के उस्ताद शायर जमील असगर रियाज़ी की कलम से लेखबद्ध न’आत का संकलन क्रमश: (1) परवर दिगार बोलता है (2) मजमुआ ए गजलयात लहू टपकता है (3) मजमुआ ए मज़ामीन पसे हर्फ व लफ्ज़ के विमोचन के अवसर पर दारूस सुरूर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वाधान में जश्न जमील असगर का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को मोमिन जमातखाना, अंसार नगर बुरहानपुर में किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक तनवीर रज़ा बरकाती ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे एक सेमिनार का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में एवं पीरे तरीकत अब्दुल बाक़ी मियां अशरफी किबला, हाजी मुर्तुजा सेठ सलामत, हाजी अब्दुल रब सेठ और मरहूम रियाज़ी साहब के बड़े फरजंद मोहम्मद हिकमत उल्लाह सेहबा की सरपरस्ती में किया गया है।सेमीनार का उद्घाटन पूर्व पार्षद हाजी मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अयूब करेंगे जबकि उद्योगपति सैयद फरीद सेठ दीप प्रज्वलित करेंगे। सेमिनार में सर्वश्री सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, शिक्षाविद आनंद चौकसे को सम्मानित किया जाएगा। सेमीनार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी, पूर्व महापौर अतुल पटेल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। उस्ताद शायर जमील असगर की शख्सियत पर सर्वश्री डॉक्टर अशफाक अंजुम मालेगांव, एडवोकेट खलील अंसारी अशरफी बुरहानपुर, ताहिर नक्काश बुरहानपुर, प्रोफ़ेसर डॉक्टर खालिद मुबशशिर दिल्ली,सलीम अंसारी जबलपुर, डाक्टर एसएम शकील बुरहानपुर, डॉक्टर आरिफ अंसारी बुरहानपुर, प्रोफ़ेसर रियासत अली, डॉ शहजाद अंजुम बुरहानी और जावेद राणा बुरहानपुर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर मोमिन जमातखाना अंसार नगर में शुक्रवार की रात 9:30 बजे एक ऑल इंडिया मुशायरा मोमिन जमात के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत की अध्यक्षता में आयोजित होगा,जिसमें पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी दीप प्रज्वलित करेंगे जब के रिंकू टांक इस का उद्घाटन करेंगे। इस मुशायरे में अतिथि शायर के रूप में प्रोफेसर डाक्टर खालिद मुबशशि दिल्ली, एजाज़ अंसारी दिल्ली, अफजल मंगलोरी रुड़की, अशफाक अंजुम मालेगांव, सलीम अंसारी जबलपुर, शहजाद अंजुम बुरहानी, ज़हीर कुदसी मालेगांव, उमर आज़मी, अखिल राज इंदौर, कयामुद्दीन क़याम खरगोन, मुख़्तार नादिर जबलपुर, इमरान फैज़ नागपुर शरीक होंगे जबकि स्थानीय शायरों में उस्ताद लतीफ़ शाहिद, मजाज़ आशना, कमरूद्दीन फलक, खालिद अंसारी, महबूब परवाज़, खलील असद, ऐजाज़ उम्मीदी, रियासत अली रियासत,अहद अमजद, अहमद जमील क़ासमी, वकार आसिफी, जावेद राना, इफ्तेखार अनीस, सखावात फारूकी, ज़हीर अनवर, हसनैन अशरफ को आमंत्रित किया गया है। आयोजकों ने रसिक श्रोताओं से दोनों कार्यक्रमों में शिरकत करने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.