बागरी जाति का संगठन 'बागरी युवा शक्ति' लड़ेगा 2023 विधानसभा चुनाव | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

बागरी जाति का संगठन 'बागरी युवा शक्ति' लड़ेगा 2023 विधानसभा चुनाव | New India Times

मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिछी राजनीतिक बिसात पर अभी से रणनीति बनने लगी है. आगामी विधानसभा चुनाव में बागरी समाज संगठन बागरी युवा शक्ति के अध्यक्ष कपिलसिंह सोलंकी ने यह खुलासा किया है कि विधानसभा में बागरी जाति की ऐतिहासिक जीत होगी, चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे. कुछ महीनों पहले पंचायत और निकाय चुनाव के नतीजों के बाद बागरी युवा शक्ति का संगठन और ताकतवर हो गया है और यही वजह की अब प्रदेश की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इससे यह जाहिर होता है कि चुनाव को लेकर कांग्रेस/बिजेपी के भीतर खींचतान बढ़ गई हैै.

केंद्र से लेकर प्रदेश तक कि राजनीतिक में खेले जा रहे बागरी युवा शक्ति ने प्रदेश के नेताओं के अरमान जगा दिये हैं। अपना वजन दिखाने के लिए अलग अलग जतन किए जाने लगे हैं। पिछले कुछ समय सें भाजपा की तरफ लचिला रवैया दिखा रहे बागरी समाज संगठन बागरी युवा शक्ति संगठन ने अब प्रदेश भर में बागरी जाति को जोड़ने में लगी है. बागरी समाज का जिन जिलों के विधानसभा क्षेत्र में बहुत प्रभावित करता है उज्जैन, इन्दौर, धार, रतलाम, शाजापुर, सतना, विदिशा, रायसेन, मंदसौर, राजगढ़, पन्ना, देवास आदि जिले शामिल हैं. इन जिलों की सीटों पर स्थित पर समाज के लोगों को मिलनी चाहिए समाज के जो समाजसेवी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलना चाहिए। पार्टियों को इस विषय पर पत्र में लिखा था अन्यथा बागरी युवा शक्ति मध्यप्रदेश में निर्दलीय चुनाव मैदान में दिखेगा।
बागरी युवा शक्ति कई वर्षों से समाज एवं राष्ट्र के लिए हमेशा खड़े रहने वाले संगठनों में सें एक है।
बागरी युवा शक्ति समाज के बच्चों को शिक्षा की दिशा में ले जा रहा है और युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिली है.
बागरी युवा शक्ति हमेशा दलित, आदिवासी, युवा, किसान की आवाज बुलंद करता है और करता रहेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading