जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; शासकीय कन्या माध्यमिक शाला हरदा में पहुंचकर जमना जैसानी फाउंडेशन ने छात्राओं के बीच कारगिल विजय दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल युद्घ में शामिल वेदप्रकाश बिल्लोरे एवं स्कूल के प्रधान पाठक प्रकाशचंद्र पोर्ते, समाजसेवी विणा त्रिपाठी रहे।जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शान्तिकुमार जैसानी ने स्कूल के छात्राओं को कारगिल युद्ध के बारे में बताया। आज कारगिल विजय दिवस की 18 वी वर्षगांठ है, जैसानी ने कहा कि हरदा के वेदप्रकाश बिल्लोरे इस जंग का हिस्से रहे और यह हरदा के लिए गर्व की बात है व इनका सम्मान करके अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं। समाजसेवी विणा त्रिपाठी ने कहा कि इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए और 1363 अन्य घायल हुए। विश्व के इतिहास में कारगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों में लड़ी गई जंग की घटनाओं में शामिल है। स्कूल के प्रधान पाठक प्रकाश चंद्र पोर्ते ने कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठियों को करारा जवाब देते हुए भारतीयों जांबाज सैनिकों ने इसी दिन वर्ष 1999 में आपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। इस शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए निर्णय लिया कि हर वर्ष 26 जुलाई को स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर शुभम सुरमा, मदिक रुनवाल, अध्यापक फिरोज खान, अनिल कुमार चेतन, विनोद उपाध्याय , हरगोविंद मालवीय, सुदामा प्रसाद तिवारी, शिवराम राजपूत, छगनलाल गौर ,ललित शास्त्री, शशांक बादर आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.