Edited by Abrar Ahmed Khan; नई दिल्ली, NIT;
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा मंगलवार को जंतरमंतर नई दिल्ली में मोदी सरकार की तीन सालों की असफलता को लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों से आई महिला पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को जमकर कोसा और कहा की मोदी के सत्ता सम्भालने के बाद देश की आर्थिक हालात जर्जर हो चुकी है, महंगाई सातवें आसमान पर पहुँच गयी है और जो वादे चुनाव पूर्व किये गये थे वो रद्दी की टोकरी में चले गये हैं।महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ( दीदी ) के नेतृत्व में मंगलवार 25 जुलाई को जंतरमंतर पर धरना देकर प्रदर्शन कर संसद भवन का घेराव किया। इसके पूर्व धरने को प्रदेशों से आई महिला पदाधिकारियों ने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा की चुनाव के पूर्व मोदी ने कहा था की हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जायेगी परंतु पिछले तीन सालों में लाखों युवाओं को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है, वही करोबार पूरी तरह ठप हो गया है।
इस धरना प्रदर्शन में मप्र ,राजस्थान ,पंजाब सहित विभिन्न प्रदेशों से महिला पदाधिकारियां बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचीं, जिसमे मप्र से महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, ममता पाण्डे, निदा खान, चन्द्ररा सरवटे, राजलक्ष्मी नायर, जयश्री हरिकरण, गीता मिश्रा, अंजना छ्लौतरे, प्रियंका किरार, यशोदा पाण्डे, मुबारिका दाऊदी, फैहमिदा जैदी, राशिदा मुस्तफा आदि महिला साथी शामिल थीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.