गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रिकॉर्ड 75 यूनिट रक्तदान हुआ जो दतिया के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस शिविर का आयोजन अस्पताल अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग डॉ अर्जुन सिंह, सेंट्रल पैथोलॉजी लेब प्रभारी, सह प्राध्यापक डॉ आनंद भदकारिया और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ जय भारत जी द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने सभी चिकित्सकोंथ, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर कमजोर नही अपितु मजबूत और स्वस्थ होता है।
इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह, डॉ चक्रपाणि अवस्थी, डॉ अंशिका अग्रवाल ,गार्ड शिवम ने भी रक्तदान कियाडॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि माननीय अधिष्ठाता महोदय डॉ दिनेश उदैनिया जी के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 30 सितंबर 2022, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, अतः शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर, कर्मचारियों, आउटसोर्स कर्मचारियों और छात्रों से अपील की थी आप सब इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करें और दतिया शहर के आजतक के (52 Unit) रक्तदान के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नाम नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बनायें। इसी भावना के साथ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ने आज रिकॉर्ड बनाया है।
साथ ही साथ डॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि निम्नलिखित 05 फायदे होते हैं।
(1) हृदयघात से बचाता है।
(2) ब्रेन स्ट्रोक रोकता है।
(3) शरीर में नई कोशिका को बनाता है।
(4) कैंसर से बचाव करता है।
(5) मानव जीवन को बचाने का पुण्य कमाता है।
उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने मीडिया को दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.