जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
27 सितंबर 2022 को फरियादी भगवानदास निवासी लेबर कालोनी भोपाल ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आपे वाहन क्र. MP04RB1181 रात्रि 03 बजे से 06/30 बजे के बीच चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना हनुमानगंज में अप.क्र. 668/22 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया एवं घटना स्थल व आसपास सघनता से सीसीटीवी फुटेज संकलित करने टीम गठित कर रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर सूचना पर संदेही शुभम यादव पुत्र गेंदालाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी म.न.10 गली न.06 मोना बाई का मकान इब्राहीमगंज भोपाल को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए आपे वाहन क्र. MP04RB1181 को छुपा कर रखना बताया. आरोपी शुभम यादव की निशादेही पर आपे वाहन कीमती 4,00,000 रूपये का बरामद किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सट्टा खेलने एवं शराब पीने व नशा करने का आदी है. आदतन अपराधियों की संगत में रहकर अपने सट्टा खेलने एवं शराब पीने के शौक को पूरा करने रात्रि के सूनसान में घटना को अंजाम दिया है।
अपराधिक रिकार्ड: अप.क्र. 300/16 धारा 36(बी) आब.एक्ट थाना मंगलवारा अप.क्र. 221/17 धारा 4(क) सट्टा एक्ट मंगलवारा अप.क्र. 91/19 धारा 4(क) सट्टा एक्ट मंगलवारा अप.क्र. 668/22 धारा 379 भादवि. हनुमानगंज.
इस कार्रवाई में वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. अयाज चांदा, प्र.आर. 314 प्रवीण ठाकुर, आर.1414 चिदानंद नायक, आर.3744 अभिलेष मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.