भोपाल ज़िले के 3 कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी डीएक्टीवेट कर ब्लेक लिस्ट घोषित करने की कलेक्टर द्वारा की गई अनुशंसा | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल ज़िले के 3 कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी डीएक्टीवेट कर ब्लेक लिस्ट घोषित करने की कलेक्टर द्वारा की गई अनुशंसा | New India Times

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में लापरवाही बतरने पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 3 कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी ब्लेक लिस्ट किए जाने की राज्य प्रमुख सीएससी से अनुशंसा की है।

कलेक्टर ने सीएससी/एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड भोपाल जिले के सीएससी/वीएलई श्री विनोद पाटीदार, शॉप नं-1, खजूरी सड़क सरदार पटेल स्कूल के सामने, श्री राजकुमार सैनी, हरिओम एमपीऑनलाइन नियर एसबीआई बैंक बैरागढ़ के सामने भारत गैस एजेंसी और श्री अजय चौहान, शॉप नं. -18, नव युवक सभा बैरागढ़ भोपाल की आईडी डीएक्टीवेट ब्लेक लिस्ट करने की अनुशंसा की है।

अनुंशसा में कहा गया है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैच्यूरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित और समयबद्ध क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

निर्देशों के उपरांत भी भोपाल जिले के उक्त सीएससी/वीएलई द्वारा कार्यों में घोर लापरवाही और अनियमितता पाई गई है। सीएससी और वीएलई को सीएससी जिला समन्वयक के द्वारा कई बार निर्देशित किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं करने पर इनकी आईडी डीएक्टीवेट कर ब्लेक लिस्ट घोषित करने की अनुंशसा की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading