मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश सरकार का प्रदेशव्यापी 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले मुख्यमंत्री सेवा अभियान का शुभारंभ नगर के इन्दिरा कॉलोनी स्थित स्वर्गीय परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में 17 सितंबर को किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा पौधारोपण, हर पात्र हितग्राहियों का शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से गठित टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया। इस उपलक्ष्य पर मध्य प्रदेश के श्योपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर में नामीबिया से लाये गये चीतों को छोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव संबोधन देखा व सुना।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमति अर्चना चिटनीस, कृषि उपज मण्डी विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल, ज़िला पंचायत बुरहानपुर के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर बुरहानपुर श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी, जनप्रतिनिधि व हितग्राहीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजनान्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि, कपिल धारा योजना के तहत कूप निर्माण हेतु सहायता राशि, स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि, दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वाकर एवं बैशाखी सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शुभारंभ अवसर पर जिले में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण डे-राज्य आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न चिन्हित स्थलों पर पौधों का रोपण किया तथा नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वहीं शासन की मंशानुसार हर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से गठित टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकगणों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.