विकास की शपथ लेने वाले सभासद ने 10 वर्षों में नहीं किया विकास, बदहाल सड़कें और टूटी फूटी नालियां बनी हुई हैं वार्ड 24 की पहचान: सुल्तान | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

विकास की शपथ लेने वाले सभासद ने 10 वर्षों में नहीं किया विकास, बदहाल सड़कें और टूटी फूटी नालियां बनी हुई हैं वार्ड 24 की पहचान: सुल्तान | New India Times

अकबरपुर नगर पालिका की चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. प्रत्याशियों के जेहन में एक ही सवाल क्या किया आपने विकास. वार्ड नंबर 24 इमाम बाग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला प्रवक्ता सुल्तान ने भाजपा के सभासद ज्ञान मोदनवाल पर कई सवाल दागे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि 10 वर्षों का समय भी सभासद ज्ञान मोदनवाल को कम पड़ गया, इमाम बाग की दुर्दशा देखकर आंखें शर्म से झुक जा रही हैं, बदहाल सड़कें और टूटी फूटी नालियां वार्ड 24 की पहचान बनी हुई हैं। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। मुहल्लों से घिरा वार्ड 24 में पेयजल के माकूल इंतजाम नहीं है।

विकास की शपथ लेने वाले सभासद ने 10 वर्षों में नहीं किया विकास, बदहाल सड़कें और टूटी फूटी नालियां बनी हुई हैं वार्ड 24 की पहचान: सुल्तान | New India Times

मोहल्लों की सड़कों की नालियों पर टूटी हुई पटिया अंतिम सांस ले रही हैं। वार्ड नंबर 24 में किन मुद्दों से वर्तमान सभासद चुनाव लड़ेंगे. भाजपा के सभासद और नगर अध्यक्ष ने वार्ड की मूलभूत सुविधाओं से वार्ड वासियों को वंचित रखा। नाली पर रखी हुई पटिया जो आए दिन हादसों का सबब बनी हुई है।

विकास की शपथ लेने वाले सभासद ने 10 वर्षों में नहीं किया विकास, बदहाल सड़कें और टूटी फूटी नालियां बनी हुई हैं वार्ड 24 की पहचान: सुल्तान | New India Times

प्रकाश व्यवस्था की सुविधा भी नहीं है, ऐसे में लोगों ने जब सभासद का चुनाव किया तो उनसे काफी उम्मीदें थीं। पक्की सड़कें, बेहतर साफ सफाई मुख्य मुद्दों में शामिल थे लेकिन पांच साल में सियासी दांवपेंच के चलते जनता के ये मुद्दे पीछे रह गए। हालांकि फिर भी वार्ड में अधिकांश सड़कें बन चुकी हैं लेकिन साफ सफाई अब भी दुरुस्त नहीं हो सकी है। इमाम बाग के लोगों ने कहा कि चेयरमैन, सभासद ने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर भेदभाव किया, लेकिन लोगों ने प्रशासनिक तंत्र की मदद से कुछ काम कराने में सफल रहे लेकिन सत्ता पक्ष के सभासद ज्ञान मोदनवाल से कुछ काम नहीं हो पाया। जनता के हितों का ध्यान रखना तो सभी की जिम्मेदारी है चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या फिर विपक्ष का हो।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading