सागरपाडा में बरोज जुमा इशा की नमाज़ के बाद किया गया अजीमुशान तकरीरी प्रोगाम का आयोजन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सागरपाडा में बरोज जुमा इशा की नमाज़ के बाद किया गया अजीमुशान तकरीरी प्रोगाम का आयोजन | New India Times

मौहल्ला सागरपाडा में बरोज जुमा नमाज़ इशा के बाद एक अजीमुशान तकरीरी प्रोगाम किया गया जिसमें खुसुसी आमद खतीबे गुजरात शेरे बुन्देलखण्ड खलीफ ए मुनाजिरे इस्लाम नासिरे मसलके आला हज़रत हज़रत अल्लामा मोहम्मद अखतर रज़ा सुल्तानी साहब किब्ला मदीनातुल औलिया ऐरज शरीफ से तसरीफ ला रहे है जेरे इनायत हज़रत अल्लामा मौलाना फारूक फैजी साहब नाजिमे आला गुलशने बरकात धौलपुर बुलबुले बागे मदीना मौलाना फहीम बरकाती इमाम मस्जिद हलवाई खाना धौलपुर जेरे निजामत हाफिज आरिफ रज़ा बरकाती इमाम मस्जिद जारजरीना धौलपुर तिलावते कुरान हाफिज रिज़वान रज़ा इमाम जामा मस्जिद सागरपाडा धौलपुर रौनके स्टेज जुमला आइम्माये मसाजिद व औलमाये इकराम शहर धौलपुर कुर्बा जवार व मुकामी हज़रात भी तशरीफ ला रहे है लिहाजा आप लोगो से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर शबाबे दारैन हासिल करें तकरीर प्रोग्राम में उनकी तकरीर सुनने बालों की बड़ी संख्या में धौलपुर जिले सहित आसपास के लोगों ने तकरीरे में लुफ्त उठाया अल्लामा मोहम्मद अखतर रज़ा सुल्तानी साहब किब्ला का माला एवं साफा पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया गया मौलाना ने पहुंचकर अपनी हाजरी पेश की इस मौके पर सभी तकरीरी कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading