अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
ज़िला पुलिस दल और सिटी यातायात पुलिस ने शनिवार को वाहन चालक दिवस मनाया. इस दौरान शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पुलिस ने वाहन चालकों का गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसटी, ट्रक और टैक्सी आदि चालकों को अभिवादन करते हुए एसपी ने कहा कि चालक दिवस मनाए जाने से चालकों में भी एक उत्साह बढ़ता है और इस दिवस के सहारे चालकों का भी सम्मान हो जाता है। चालकों के सहारे वाहन में बैठी स्वारियों का जिम्मा चालक के कंधों पर होता है। जिसे चालक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए वाहन नियमों से चलाना चहिए.
सिटी ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ऑटो रिक्शा, कार, टैक्सी चालक और ट्रक चालकों को गुलाब का फूल देखकर उनकी जिम्मेदारी की सराहना की.
इस कार्यक्रम के तहत वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को वाहनों के रखरखाव व संयमित तरीके से चलने तथा अपने वाहन सम्बन्धी प्रपत्रों को अपने साथ रखने के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक थाना प्रभारी अधिकारी धीरज महाजन, थाना प्रभारी अधिकारी धीरज महाजन ने कहा कि वाहन चलाते समय सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोगों की जान जा सकती है। शराब पीकर वाहन किसी भी हाल में न चलाए। कई बार दुर्घटनाएं गलत तरीके से ओवरटेक करने और गलत साइड से वाहन चलाने के कारण होती हैं। आपके शराब के दो पल के मजे के लिए किसी के परिवार की जिंदगी भर की सजा बन जाती है। साथ ही चार पहिया वाहन चालक सुरक्षा के दृष्टिगत सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
कार्यक्रम में मौजूद इंस्पेक्टर संगीता राउत ने कहा कि “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” यह हमारा नारा है। आप सभी सड़क पर चलते समय हमेशा याद रखें की घर पर परिवार आपका और आपके सामने वाली गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति का परिवार उसके घर पर इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने से बचें। अपनी व दूसरों की जिंदगी को सुरक्षित रखें.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.