अली अब्बास, मथुरा (यूपी), NIT:
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्री राजीव भारती जी की अध्यक्षता में दिनांक 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को दोपहर 02.00 बजे से आर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, मथुरा में किया जा रहा है।
इस संबंध में 14 सितम्बर 2022 को प्री ट्रायल बैठक का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में किया गया था। इस बैठक में हरेंद्र प्रसाद, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, कमलेश कुमार पाठक, नोडल अधिकारी लोक अदालत/अपर जिला जज, सुश्री सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सहित अन्य अपर जनपद न्यायाधीशगण तथा आर्बिट्रेशन वादों से संबंधित मथुरा जनपद के फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी व नामित/पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित आर्बिट्रेशन वादों के अधिक से अधिक संख्या में विशेष लोक अदालत में निस्तारण कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा अधिकतम आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों व नामित/पैनल अधिवक्ताओं द्वारा विशेष लोक अदालत में अधिकतम आर्बीट्रेशन वादों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा जनपद मथुरा की आम जनमानस जिनके आर्बीट्रेशन वाद जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित है, से अपील की गई कि वे अपने आर्बिट्रेशन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.