पंकज शर्मा, धार/इंदौर (मप्र), NIT:
विगत दिवस इन्दौर में खेली गई पीएनबी मेट लाइफ़ जूनियर ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में ग्रुप के 8 वर्षीय नन्हे नन्हे शटलर्स इशिमत अरोरा एवं अद्वितीया शर्मा ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अंडर 9 बालक/ बालिका क्रमशः एकल वर्ग में पहली बार राज्य विजेता का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। अवध बिल्लौरे ने इस वर्ष अंडर 15 बालक एकल वर्ग में लगातार तीसरी बार राज्य विजेता का खिताब जीता। उक्त जानकारी देते हुए सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक ने बताया की अंडर 9 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में इशिमत अरोरा ने अवनिश नायके को 21-16, 21-16 से पराजित कर पहली बार राज्य विजेता बने। अंडर 9 बालिका एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में अद्वितिया शर्मा ने समरीया सक्सेना को 21-11, 21-14 से पराजित कर पहली बार “राज्य विजेता” बनी। अंडर 15 बालक एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला ग्रुप के ही शटलरों के मध्य खेला गया जिसमें अवध बिल्लौरे ने पार्थ भट्ट को 21-13, 21-15 से पराजित कर राज्य विजेता बने। अवध अंडर 17 बालक एकल वर्ग में भी सेमीफाइनल खेले।
अवध ने चोटिल होने के पश्चात भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इसके अलावा वरुण वर्मा, अविका वर्मा, भव्या, माधव अपने अपने आयु वर्गों में क्वार्टर फाइनल खेले। स्पर्धा में अक्षत निककम, अवयुक्त गोहिल, हर्षवर्धन सिंह, आश्रय गोहिल, अभिन्न गर्ग, अक्षरा निककम, मुस्कान जाट उद्धव भार्गव, सुयश गर्ग आदि ने भी स्पर्धा में भाग लेकर श्रैष्ठ प्रदर्शन किया। उक्त सभी नन्हे नन्हे शटलर्स खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से स्थानीय राजा देवीसिंह बैडमिंटन हाल में सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल के स्तर को निखार रहे हैं। नन्हे नन्हे शटलरों की उक्त राज्य स्तरीय उपलब्धि पर श्रीमंत हेमेंद्रसिंह पवार अध्यक्ष डीडीबीए, श्रीशरदचंद्र निगम अध्यक्ष लिटिल शटलर ग्रुप श्री राजेश सांख्य जिला खेल अधिकारी, श्री भुपेंद्र जोशी सचिव लिटिल शटलर ग्रुप, श्री सलीम खान सचिव डीडीबीए सहित सभी पालकगणों ने बधाई प्रेषित की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.