संदिग्ध परिस्थितियों में दो दलित लड़कियों के पेड से लटकते शव मिलने से मची खलबली, हत्या कर पेड़ से लटकाने का लगा आरोप | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

संदिग्ध परिस्थितियों में दो दलित लड़कियों के पेड से लटकते शव मिलने से मची खलबली, हत्या कर पेड़ से लटकाने का लगा आरोप | New India Times

लखीमपुर खीरी जिला के निघासन थाना क्षेत्र में एक पेड में दो दलित किशोरियों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते हुए मिले हैं जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है. वहीँ खीरी पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सुमन अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि निघासन थाना क्षेत्र के तंबोली पुरवा में रामपाल की दो लड़कियों को मार के गले में दुपट्टा डाल कर पेड़ से लटका दिया गया और मौके से आरोपी फरार हो गए हैं। एक अनुसूचित परिवार की दो सगी बहने अपने ही दुप्पटे से पेड़ पर लटकती दिखी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उपरोक्त घटना को देखते हुए अनुसूचित जाति के लोगों में आक्रोश फैल गया और सभी ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और काफी भीड़ भाड़ जमा होने की जानकारी पाते ही तत्काल घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मामले की जानकारी ली और दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में दो दलित लड़कियों के पेड से लटकते शव मिलने से मची खलबली, हत्या कर पेड़ से लटकाने का लगा आरोप | New India Times

ग्रामीणों ने बाइक सवारों पर किशोरियों को घर से अगवा कर हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि निघासन कोतवाली पुलिस अपराधियों पर रोक लगाने में असफल हो रही है, अगर इसी तरह से अनुसूचित जाति के लोगों का शोषण होता रहेगा तो अपमान अनुसूचित जाति का नहीं बल्कि देश के कानून का अपमान माना जायेगा इसलिए अपराधियों को पकड़कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सपा का ट्वीट आया है कि महिलाओं की सुरक्षा के दावे करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री की सच्चाई यह है कि लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बहनों का शव पेड़ से लटकता मिला। योगी सरकार में गुंडे रोज कर रहे माताओं बहनों का उत्पीड़न जो बेहद शर्मनाक है। मामले की जांच कराए सरकार और दोषियों को मिले कठोरतम सज़ा। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए कहा है. वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सुमन पूरी तरह से नजर बनाये हुए हैं बाकी पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही हैं। एसपी खीरी संजीव सुमन ने कहा है कि लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें, इसमें शामिल सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading