हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:
इंटरस्टेट गांजा तस्करों की गैंग पुलिस ने हाइवे से दबोचने में कामयाबी हासिल की है जिसमें कुल 8 गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। यह लोग आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर मुरैना जा रहे थे, मुरैना से यह गांजा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सप्लाई होना था। पुलिस ने ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे से ट्रक और स्कार्पियो से गांजे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने इनके पास से 540 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है, जिससे इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजे की खेप आने की सूचना मिली थी। जिस पर एएसपी मृगाखी डेका के नेतृत्व में सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया, कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक राजेश तोमर और अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया। ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे स्थित चिरवाई नाके पर टीम पहले से अलर्ट थी। जैसे ही बिना नंबर की सफेद स्कार्पियो आई तो इसे रोकने के लिए बैरीकेड लगा दिए। पीछे से ट्रक आ रहा था। स्कार्पियो और ट्रक को रोक लिया। इसमें सवार तस्करों ने भागने की कोशिश की। फोर्स ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया। जब स्कार्पियो और ट्रक की तलाशी ली गई तो इसमें से 540 किलो गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजे की खेप लेकर आए थे। आगे स्कार्पियो फालो की तरह चल रही थी, करीब एक किलोमीटर पीछे ट्रक चल रहा था। स्कार्पियो पुलिस के चेकिंग प्वाइंट के बारे में सूचना दे रही थी, लेकिन बिना नंबर की स्कार्पियो की टिप पहले ही पुलिस को मिल गई थी। इसके चलते यहां घेराबंदी हो गई और यह लोग पकड़े गए।
पकड़े गए तस्कर:-
अमित उर्फ करुआ पुत्र मनोज शर्मा उम्र 28 साल निवासी जौरा, मुरैना, विजय पुत्र भूरेलाल परमार उम्र 24 साल निवासी कैंथरी धौलपुर राजस्थान, सुशील पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह उम्र 29 साल निवासी जौरा मुरैना, रामसिया पुत्र भगवानलाल कुशवाह निवासी रूगीपुर रोड मुरैना, धर्मेंद्र उर्फ सुनील पुत्र बृजभान यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा बदरवास शिवपुरी, राजेश पुत्र करन सिंह बघेल निवासी सिलावली पोरसा मुरैना, देवदत्तपुत्र पूजाराम कुशवाह जगतपुर माता बसैया मुरैना, दीपक पुत्र संतोषी निवासी कैंथरी धौलपुर राजस्थान बताए गए हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.