मनजरूल हसन बने वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक | New India Times

अतिश दीपंकर, पटना, NIT; ​मनजरूल हसन बने वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक | New India Timesआज 24/07/17 को मुहम्मद मनजरुल हसन ने दानापुर मंडल के वरीय मंडल वित्त प्रबंधक (Sr. DFM) रेलवे का पदभार ग्रहण किया है।

दानापुर रेलवे पीआरओ ने जानकारी देते हुए NIT संवाददाता को बताया कि, श्री हसन हाजीपुर मुख्यालय में उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (सामान्य) के पद पर पदस्थापित थेl इसके पूर्व वरीय मंडल वित्त प्रबंधक के पद पर श्री अभिजीत कुमार सिन्हा पदस्थापित थे, जिनका स्थानांतरण उप वित् सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के रूप में निर्माण विभाग में पदस्थापन हुई है।
वर्ष 2003 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा के अधिकारी मुहम्मद मनजरुल हसन एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं। आपने Delhi School of Economics से MA की उपाधि प्राप्त की है तथा रेल सेवा में योगदान के पूर्व Delhi University में अध्यापन का कार्य भी कर चुके हैं।
रेल सेवा में योगदान के उपरांत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। जिसमें पहली पदस्थापना सहायक मंडल वित्त प्रब॔धक/चक्रधरपुर सहित मंडल वित्त प्रबंधक / रांची, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक/ चक्रधरपुर तथा निर्माण संगठन /कोलकाता में उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। उनके द्वारा चक्रधरपुर में कार्य करते हुए भारतीय रेल में पहली बार डिजिटल इम्प्रेस्ट कार्ड की शुरुआत की गई थी। जिसे बाद में इसकी उपयोगिता को देखते हुए पूरे भरतीय रेल में लागू किया गया। इस कार्य के लिए इन्हें महाप्रबंधक पुरूस्कार से भी नवाजा जा चुका है। रेलवे के दानापुर के पीआरओ ने बताया कि, श्री हसन High Speed Train का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

मुहम्मद मनजरुल हसन रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। इसके अलावा पत्रकारिता, खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष रुचि है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading